World Paper Bag Day 2025: शॉपिंग के पेपर बैग्स का घर में लग गया है ढेर तो इन 11 तरीकों से इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं आप

Paper Bag Day: हर साल 12 जुलाई के दिन वर्ल्ड पेपर डे मनाया जाता है. जानिए इस दिन को मनाने की वजह, इतिहास और पेपर बैग्स को इस्तेमाल करने का तरीका.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How To Reuse Paper Bags: जानिए किन-किन तरीकों से पेपर बैग्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.

World Paper Day 2025: वर्ल्ड पेपर डे मनाने का मकसद प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकना और पेपर के इस्तेमाल को बढ़ाने पर जोर देना है जिससे पर्यावरण साफ और सुरक्षित रहे. पेपर बैग्स (Paper Bags) वातावरण के अनुकूल होते हैं. अगर इनका इस्तेमाल करके इन्हें फेंका भी जाए तो ये प्रकृति को नुकसान नहीं पहुंचाते बल्कि बायोडिग्रेडबल होते हैं और मिट्टी में घुल जाते हैं. साल 1852 में फ्रांसिस वोले ने पेपर बैग मशीन का आविष्कार किया था. इसके बाद 1870 में मारग्रेट इलोइस ने फ्लैट बॉटम वाले पेपर बैग्स डिजाइन किए थे. मारग्रेट को मदर ऑफ ग्रोसरी बैग भी कहा जाता है. वर्तमान में बहुत सी कंपनियों ने प्लास्टिक बैग्स के बजाय पेपर बैग्स देना शुरू कर दिया है. ब्लिंकिट, मिन्तरा, जेप्टो और अन्य ई-शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पेपर बैग्स में सामान भेजने लगे हैं. एक समय था जब घर में शॉपिंग वाली थैलियां हर तरफ नजर आ जाती थीं और अब इन थैलियों की जगह पेपर बैग्स ने ले ली है. ऐसे में अगर आपके घर में भी इन पेपर बैग्स का ढेर लग गया है तो यहां जानिए किस तरह इन पेपर बैग्स को आप अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या ChatGPT बचा सकता है आपका रिश्ता? एक्सपर्ट्स ने बताया AI थेरैपी ट्रेंड रिलेशनशिप के लिए अच्छा है या नहीं

पेपर बैग्स को दोबारा कैसे करें इस्तेमाल | How To Reuce Paper Bags

  1. इन शॉपिंग पेपर बैग्स पर आजकल अलग-अलग तरह के डिजाइन और पैटर्न बने आते हैं. ऐसे में आप चाहे तो इन्हें गिफ्ट रैपर (Gift Wrapper) की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
  2. प्याज और लहसुन रखने के लिए इन बैग्स को स्टोरिंग बैग्स की तरह इस्तेमाल करें.
  3. थोड़ी सी मेहनत की जाए तो बिना शेप वाले पेपर बैग्स को आप गिफ्ट देने वाले छोटे-छोटे बैग्स बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
  4. मसालों की अलमारी या ड्रॉअर के अंदर अक्सर ही लोग पेपर बिछाते हैं. ऐसे में अलग से अखबार लगाने के बजाय आप इन्हीं पेपर बैग्स को ड्रॉअर में लगा सकते हैं.
  5. कूड़ेदान के निचले हिस्से पर इन पेपर बैग्स को बिछाया जा सकता है. सूखा कूड़ा डालने के लिए भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
  6. पेपर बैग्स को कंपोस्ट के लिए इस्तेमाल करें. इन्हें छोटे टुकड़ों में काटकर पौधों में डाल सकते हैं.
  7. किताबों के कवर की तरह इन पेपर बैग्स को उनपर चढ़ा सकते हैं. इससे आपकी फेवरेट किताबों के कवर खराब नहीं होंगे.
  8. अगर आपकी क्रिएटिविटी अच्छी है तो पेपर बैग्स से अलग-अलग तरह के आर्ट एंड क्राफ्ट्स किए जा सकते हैं. जर्नलिंग के लिए या फिर फ्रेम करने के लिए डिजाइन वाले पेपर बैग्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  9. पेपर बैग्स से पेपर जूलरी बनाई जा सकती है. इसके साथ ही, पेपर को फोल्ड करके ऑरिगैमी के लिए इस्तेमाल करें या बच्चों के लिए खिलौने बना लें. त्योहारों पर घर की सजावट में इन पेपर बैग्स से फूल या अलग-अलग चीजें बनाई जा सकती हैं.
  10. ऑफिस में लंच (Lunch) लेकर जाने के लिए इन पेपर बैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये मजबूत होते हैं और जल्दी फटते नहीं हैं.
  11. बच्चों को इन पेपर बैग्स के पिछले हिस्से पर ड्रॉइंग करने के लिए दें. जिन पेपर बैग्स पर पहले से डिजाइन हो उनपर बच्चे मजे से कलर कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Air India Plane Crash: हादसे की रिपोर्ट पर Aviation Minister Ram Mohan Naidu का बयान | Ahmedabad
Topics mentioned in this article