World Music Day 2023 : यहां जानिए वर्ल्ड म्यूजिक डे का इतिहास और इस खास दिन का जीवन में महत्व

History of World Music Day : संगीत से दिल को जहां सुकून मिलता है वहीं दिमाग को शांति का अहसास होता है. म्यूजिक और म्यूजिक से जुड़े कलाकारों के महत्व को लोगों तक पहुंचाने के लिए 21 जून को वर्ल्ड म्यूजिक डे मनाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
वर्ल्ड म्यूजिक डे दुनिया भर में शांति और भाईचारे का संदेश फैलाने के साथ-साथ संगीत का बढ़ावा देता है.

World's Music Day History: म्यूजिक(Music) से इंसान का गहरा रिश्ता है. हम जब खुश होते हैं तो गाते बजाते हैं, दुखी होते हैं तो संगीत में सुकून तलाशते हैं. शादी ब्याह हो या कोई और सेलिब्रेशन (Celebration) म्यूज़िक के बिना कुछ पूरा नहीं होता है. म्यूजिक लोगों के दिल और दिमाग पर गहरा असर करता है. संगीत से दिल को जहां सुकून मिलता है वहीं दिमाग को शांति का एहसास होता है. यहां तक कि इलाज में भी म्यूजिक (Music Therapy For Treatment) की मदद लिया जाने लगा है. सच कहा जाए तो बगैर म्यूजिक के इंसानी जीवन की कल्पना करें तो वो बड़ी फीकी और बेरंग नजर आती है. यही कारण है कि म्यूजिक और म्यूजिक से जुड़े कलाकारों के महत्व को लोगों तक पहुंचाने के लिए 21 जून को वर्ल्ड म्यूजिक डे (World Music Day) मनाया जाता है. इस दिन कई देशों में म्यूजिकल कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. आइए जानते हैं कैसे हुई वर्ल्ड म्यूजिक डे (History of World Music Day )की शुरुआत और क्या है इसका महत्व.

यहां से हुई शुरुआत | History of World Music Day

फ्रांस के कल्चरल मिनिस्टर मौरिस फ्ल्यूरेट ने वर्ष 1981 में वर्ल्ड म्यूजिक डे मनाने का प्रस्ताव रखा. फ्रांस के कल्चरल मिनिस्टर जैक लंग की पहल पर वर्ष 1982 में 21 जून को पहली बार फ्रांस में म्यूजिक डे मनाया गया. दुनिया भर में म्यूजिक की बढ़ती लोकप्रियता के कारण जल्दी ही ये दिन वर्ल्ड म्यूजिक डे के रूप में पूरी दुनिया में मनाया जाने लगा.

अपनी नाइट स्किन केयर रूटीन में शामिल करें ये आदतें, हर कोई पूछेगा खूबसूरत चेहरे का राज

संगीत का महत्व | Significance of World Music Day

वर्ल्ड म्यूजिक डे दुनिया भर में शांति और भाईचारे का संदेश फैलाने के साथ साथ संगीत का बढ़ावा देता है. इस अवसर पर म्यूजिक की दुनिया में अपना योगदान देने वाले कलाकारों को याद किया जाता है. विश्व के संगीतकारों और गायकों को सम्मानित करने के लिए ये दिन खास थीम पर मनाया जाता है.  

Advertisement

यूरोपियन फोरम की वापसी

वर्ल्ड म्यूजिक डे 2023 में यूरोपियन फोरम ऑन म्यूजिक दो वर्ष के विराम के बाद वापसी कर रहा है. यूरोपियन फोरम ऑन म्यूजिक अपने 11 संस्करण में सस्टेन म्यूजिक के साथ हंगरी के बुडापेस्ट में परफार्म करने वाला है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

'जरा हटके जरा बचके' की सक्सेस पार्टी में विक्की-सारा ने मचाया धमाल

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश