World Earth Day 2023: आज है विश्व पृथ्वी दिवस, पर्यावरण का ध्यान रखने के लिए ट्रिप के दौरान अपनाएं ये 5 टिप्स

Earth Day: विश्व पृथ्वी दिवस पर्यावरण संरक्षण और वातावरण के प्रति सभी को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. ट्रेवल के दौरान अपनी छोटी-छोटी कोशिशों से आप भी पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
World Earth Day: 22 अप्रैल के दिन मनाया जाता है विश्व पृथ्वी दिवस. 
istock

World Earth Day 2023: विश्व पृथ्वी दिवस को अंतराष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस भी कहा जाता है. यह दिन हर साल 22 अप्रैल के दिन मनाया जाता है. पृथ्वी दिवस मनाने का मकसद लोगों को पर्यावरण संरक्षण से जागरूक करवाना और पर्यावरण को क्षति से किस तरह बचाया जा सकता है इसके प्रति सचेत करना है. पर्यावरण संरक्षण (Environmental Protection) में सबसे महत्वपूर्ण है पृथ्वी के शोषण से ज्यादा उसके बचाव पर ध्यानकेंद्रित करना और जितना हो सके सस्टेनेबल और इको-फ्रेंडली जिंदगी जीना जिससे पृथ्वी भी हमारी तरह खुश और खिलखिलाती हरी-भरी रह सके. पर्यावरण की सुरक्षा आप सिर्फ पौधे लगाने भर से ही नहीं कर सकते बल्कि ऐसी कई आदतें हैं और काम हैं जिन्हें करने पर पर्यावरण को बचाया जा सकता है या कहें पर्यावरण का ख्याल रख सकते हैं. आप ट्रिप (Trip) के दौरान कुछ आम बातों को ध्यान में रखकर पृथ्वी को बचाने का काम कर सकते हैं. 

पृथ्वी संरक्षण से जुड़े ट्रेवल टिप्स 

सार्वजनिक वाहन से सफर करना 

जितने ज्यादा वाहनों का इस्तेमाल होता है उतना ही वायु प्रदूषण होता है और उतना ही ईंधन खर्च होता है. ऐसे में अगर आप ट्रेवलिंग (Travelling) के दौरान ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक वाहन का इस्तेमाल करते हैं तो आप पृथ्वी का भी फायदा कर रहे हैं और पर्यावरण संरक्षण भी होगा. 

प्लास्टिक को कहें ना 

ट्रिप के दौरान कोशिश करें कि आप कम से कम प्लास्टिक वाली चीजों का इस्तेमाल करें. चाहे तो आप घर से पेपर प्लेट्स, वुडेन चम्मच और पेपर बैग्स आदि लेकर निकल सकते हैं. थोड़ा सा सामान आपका भारी हो सकता है लेकिन इससे आप प्लास्टिक के इस्तेमाल से बच जाएंगे. 

आर्टिफेक्ट्स खरीदें सोच-समझकर 

हम में से कोई भी ट्रिप पर कहीं जाता है तो जाहिर सी बात है वहां से याद के रूप में कुछ लेकर भी आता है. ऐसे में कोशिश करें कि आप कुछ भी वाइल्डलाइफ आर्टिफेक्ट्स में से ना खरीदें. कोई भी चीज जो जानवरों (Animals) के किसी अंग से बनी हो, उन्हें प्रताड़ित करके बनाई गई हो या फिर कोई ऐसा जानवर हो जो लुप्त हो रहा हो तो उनके शारीरिक हिस्सों से बनी चीजों को ना खरीदें. 

रहने की जगह शेयर कर 

सभी को अपना पर्सनल स्पेस पसंद होता है लेकिन ट्रिप पर जम हम निकलते हैं और पहाड़ों या नदियों के पास कहीं होटल में ठहरते हैं तो हमारी कोशिश यह हो सकती है कि हम वहां के पर्यावरण को बचाने की कोशिश करें और उसे कम से कम क्षति पहुंचाएं. इसके लिए आप रहने की जगह को शेयर करके रह सकते हैं जिससे आपके पैसे तो बचेंगे ही साथ ही, वातावरण को नुकसान कम होगा, कमरे में ईंधन का कम इस्तेमाल होगा, बिजली बचेगी और गंदगी कम होगी. साथ में दोस्त वगैरह हों तो शेयरिंग में दिक्कत कम होती है. 

कार्तिक आर्यन मुंबई में बेहद हल्के-फुल्के मूड में दिखाई दिए, तस्वीरें भी खिंचवाईं

Featured Video Of The Day
Cough Syrup Death Case: कैसे मौत की नींद सुला रहा कफ सिरप? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article