World Disability Day 2020: क्यों मनाया जाता है विश्व दिव्यांग दिवस? जानें, इसका इतिहास, महत्व और थीम

World Disability Day: हर साल 3 दिसंबर को दुनियाभर में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
World Disability Day 2020: क्यों मनाया जाता है विश्व दिव्यांग दिवस? जानें, इसका इतिहास, महत्व और थीम

World Disability Day 2020: हर साल 3 दिसंबर को दुनियाभर में विश्व दिव्यांग दिवस (World Disability Day 2020) मनाया जाता है. इस दिन को मुख्य रूप से दिव्यागों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने के लिए मनाया जाता है. 1992 के बाद से ही दुनियाभर में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जा रहा है. दिव्यांग दिवस, दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति करुणा, आत्म-सम्मान और उनके जीवन को बेहतर बनाने के समर्थन के उद्देश्य से मनाया जाता है.

World Disability Day 2019: क्यों मनाया जाता है विश्व विकलांगता दिवस, जानें इस साल क्या है थीम

विश्व दिव्यांग दिवस का इतिहास (History of World Disability Day)

संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने 1981 को ''दिव्यांग व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष'' घोषित किया था. इसके बाद राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांग लोगों के लिए पुनरुद्धार, रोकथाम, प्रचार और बराबरी के मौकों पर जोर देने के लिए एक योजना का निर्माण किया गया.

दिव्यांग व्यक्तियों के अंतरराष्ट्रीय उत्सव के लिए ''पूर्ण सहभागिता और समानता'' की थीम का चुनाव किया गया था. इस थीम के तहत समाज में दिव्यांगों को बराबरी के अवसर, उनके अधिकारों के बारे में लोगों को जागरुक करने और सामान्य नागरिकों की तरह उनकी सेहत पर भी ध्यान देने के साथ सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सुधारने आदि पर ध्यान केंद्रित किया गया था.

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1983 से 1992 को दिव्यांगों के लिए संयुक्त राष्ट्र के दशक की घोषणा की थी ताकि वो सरकार और संगठनों को विश्व कार्यक्रम में अनुशंसित गतिविधियों को लागू करने के लिए एक लक्ष्य प्रदान कर सकें. इसके बाद 1992 से 3 दिसंबर, विश्व दिव्यांग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.

विश्व दिव्यांग दिवस 2020 की थीम (World Disability Day Theme 2020)

संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट www.un.org के मुताबिक इस साल दिव्यांग दिवस की थीम है - ''बेहतर पुनर्निमाण: कोविड-19 के बाद की दुनिया में विकलांग व्यक्तियों के लिए समावेशी, सुलभ और अनुकूल माहौल हो.'' विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस थीम का समर्थन किया है और कोविड-19 महामारी के दौरान दिव्यांग व्यक्तियों की जरूरत पर बल दिया है. 

Advertisement

विश्व दिव्यांग दिवस मनाने की क्यों है जरूरत ?

अधिकतर लोग यह नहीं जानते हैं कि उनके आस-पड़ोस में कितने दिव्यांग लोग हैं. समाज में उन्हें उनके अधिकार मिल रहे हैं या नहीं. अच्छी सेहत और आत्म सम्मान पाने के लिए उन्हें समाज में मौजूद अन्य लोगों की मदद की जरूरत है लेकिन आमतौर पर लोग ऐसा नहीं करते. इसलिए दिव्यांगजनों की वास्तविक स्थिति के बारे में सामान्य लोगों को बताने और जागरुक करने के लिए विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें- 

National Pollution Control Day 2020: क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस? और कैसे करें पॉल्यूशन के खतरे से बचाव

Advertisement

National Pollution Control Day: अस्थमा से परेशान लोगों के लिए शानदार हैं ये 5 हर्बल चाय, रोजाना करना होगा सेवन!

National Pie Day 2020: आज है राष्ट्रीय पाई दिवस, सेलिब्रेट करें और बनाएं, ये स्पेशल रेसिपी

Advertisement

World Aids Day 2020: क्यों मनाया जाता है विश्व एड्स दिवस ? जानें क्या हैं HIV के लक्षण और कारण

World Disability Day 2019: आज है विश्‍व विकलांगता दिवस, जानिए इसके बारे में सब कुछ

Advertisement

Featured Video Of The Day
Asian Women Champions Trophy: 'America के Colorado के बाद सबसे अच्छा है Rajgir' - Harendra Singh