World Aids Day 2020: आज दुनियाभर में विश्व एड्स दिवस मनाया जा रहा है. विश्व एड्स दिवस के इस मौके पर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से ओडिशा के एक सैंड आर्टिस्ट ने बालू में सुंदर सी कलाकृति बनाई है. सैंड आर्टिस्ट सुबल मोहराना ने बालू पर एक सुंदर कलाकृति बनाई है, जिसमें उन्होंने विश्व एड्स दिवस के प्रतीक के रूप में पहचाने जाने वाले लाल रंग का रिबन बनाकर उसे सजाया है. विश्व एड्स दिवस (World Aids Day) हर साल 1 दिसंबर (December 1) को मनाया जाता है. विश्व एड्स दिवस (World Aids Day 2020) का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली बीमारी एड्स के बारे में जागरुकता बढ़ाना है. पहली बार विश्व एड्स दिवस साल 1988 में मनाया गया था.
बता दें कि सैंड आर्टिस्ट सुबल मोहराना ने भुवनेश्वर के बीच पर विश्व एड्स दिवस के मौके पर ये सुंदर सैंड आर्ट बनाई है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मेरे ये रचना सभी को एड्स प्रति जागरुक करने में मदद करेगी. दुनिया में बहुत से इस बीमारी से पीड़ित हैं. मैंने ये सैंड आर्ट लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए बनाई है. मैं उम्मीद करता हूं कि बहुत जल्द दुनिया में लोग इस बीमारी से मुक्त हों. दुनियाभर में लोगों की खास तौर पर यंग जेनरेशन की ये जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वे इसे फैलने से बचाएं.
यह भी पढ़ें-
World Aids Day 2020: क्यों मनाया जाता है विश्व एड्स दिवस ? जानें क्या हैं HIV के लक्षण और कारण
World AIDS Day 2020: विश्व एड्स दिवस की थीम और महत्व के साथ जानें एड्स के बारे में बहुत कुछ