वूलन शॉल साफ करने का ये है सही तरीका, घर पर ऐसे क्‍लीन करने से आपके गर्म कपड़े कभी नहीं होंगे खराब

How to wash shawl by hand : अगर आप घर पर वूलन शॉल को साफ करना चाहते हैं तो कुछ बातों को ध्‍यान में रखना जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Woolen clothes cleaning tips : वूलन शॉल इस तरह से धोएं.

How To Wash Woollen Shawl At Home: विंटर (Winter) सीज़न में वूलन कपड़ों को साफ (Wash) करना मुश्किल काम लगता है. लगातार इस्‍तेमाल करने की वजह से ये गंदे हो जाते हैं और तुरंत साफ ना किया जाए तो इन पर दाग जम सकते हैं. ऐसे में इन्‍हें साफ करना जरूरी होता है. लेकिन इन्‍हें सामान्‍य कपड़ों की तरह अगर आप धो दें तो इनका टेक्‍सचर खराब हो सकता है. ऐसे में अगर आप अपने वूलन शॉल (Woollen Shawl) को घर पर साफ करने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों को ध्‍यान में रखना जरूरी होता है.  इन टिप्‍स (Tips) को फॉलो कर आप बड़ी आसानी से अपने महंगे शॉल को भी घर पर क्‍लीन कर सकते हैं और नया जैसा बना सकते हैं.  

आपके लंग्स को डिटॉक्स और मजबूत कर देंगे यह 6 घरेलू नुस्खे, बाबा रामदेव ने बताया फेफड़ों को मजबूत रखने का तरीका

वूलन शॉल को घर पर साफ करने का तरीका (How to wash woollen shawl at home)

हाथ से करें साफ

आधी बाल्‍टी गुनगुना पानी लें और इसमें दो चम्‍मच माइल्‍ड डिटर्जेंट डालकर अच्‍छी तरह मिला लें. ध्‍यान रहे कि पानी इतना गर्म ना हो कि हाथ जल जाए या कपड़े का रंग उतर जाए.  अब इसमें अपने शॉल को डुबोकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. अब इसे पानी से निकालें और दूसरे बाल्‍टी में रखे साफ पानी में अच्‍छी तरह खंगाल लें. जब पानी से साबुन निकलना बंद हो जाए तो इसे तौलिये की मदद से निचोड़ दें. सूखाने के लिए इसे फैला लें.

Photo Credit: Pexels

मशीन में करें साफ

अगर वॉशिंग मशीन में शॉल को धोना हो तो आप सफाई से पहले इसका लेबल जरूर पढ़ लें. अब लिखे गए निर्देश को ध्‍यान में रखते हुए मशीन में पानी भरें और इसमें 2 चम्‍मच लिक्विड डिटर्जेंट डाल दें. अब मशीन में मौजूद डेलिकेट ऑप्‍शन ऑन कर दें. आधे घंटे में आपका शॉल नया जैसा क्‍लीन हो जाएगा.

Advertisement
इन बातों का रखें ख्‍याल
  • वूलन शॉल को कभी भी डायरेक्‍ट धूप में डालने से बचें. ऐसा करने से इसका रंग खराब नहीं होगा.
  • इसे अधिक गाड़कर ना निचोड़ें. ऐसा करने से इसका टेक्‍सचर खराब हो सकता है.
  • वूलन शॉल को साफ करने के लिए हार्ड डिटजेंट का इस्‍तेमाल ना करें.
  • स्टोर करने के लिए इसे हैंगर में डालने की बजाय पेपर में तहकर रखें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत
Topics mentioned in this article