Women's Day 2025: ऑफिस में महिला दिवस की पार्टी में पहननी है साड़ी, तो इन सेलेब्स के लुक्स से ले लीजिए आइडिया 

Women's Day Look: महिला दिवस के दिन महिलाएं साड़ी पहनकर ऑफिस पार्टी में जाना बेहद पसंद करती हैं. ऐसे में आप भी बॉलीवुड सेलेब्स की तरह रख सकती हैं अपना लुक.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Women's Day Saree Looks: इन साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आप भी महिला दिवस पर हो सकती हैं तैयार.

Women's Day 2025: महिला दिवस के दिन ऑफिस वगैरह में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. अगर पार्टी ना भी हो तो इस दिन तैयार होकर ऑफिस जाना बेहद अच्छा लगता है. महिलाएं थीम के अनुसार ड्रेस वगैरह तो पहनती ही हैं, साथ ही कलर की थीम पर या फिर अपने मन से ही कुछ अच्छा सा पहनकर जाती हैं. लेकिन, महिला दिवस के दिन साड़ी पहनने का एक अलग ही मजा होता है. अगर आप भी महिला दिवस पर साड़ी पहनना चाहती हैं लेकिन लुक कैसा रखें यह सोच नहीं पा रहीं तो यहां दिए सेलेब्स के कुछ बेहतरीन साड़ी लुक्स (Saree Looks) से आइडिया ले सकती हैं. 

कॉफी में मिलाकर लगा लीजिए यह 2 चीजें, त्वचा ऐसी निखरेगी कि पार्लर जाने की फिर नहीं पड़ेगी जरूरत

महिला दिवस के लिए सेलेब्रिटी साड़ी लुक्स | Celebrity Inspired Saree Looks For Women's Day 

आलिया भट्ट् की यह वाइट साड़ी महिला दिवस पर पहनने के लिए परफेक्ट है. इस साड़ी पर फ्लोरल प्रिंट है जो महिलाओं की खूबसूरती के प्रतीक जैसा लगता है. इस साड़ी के साथ आलिया ने मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है. कानों को खाली रखकर एक्सेसरीज में आलिया ने चोकर नेकलेस चुना है और अपने मेकअप लुक को मिनिमल रखा है. 

विद्या बालन (Vidya Balan) की तरह आप पेस्टल कलर की साड़ी भी पहन सकती हैं. विद्या ने इस पीच साड़ी के साथ सिल्वर जूलरी कैरी की है. कानों में सिल्वर झुमके लुक पर चार-चांद लगा रहे हैं. विद्या ने बोल्ड आई मेकअप किया है और पीच लिप्स के साथ मेकअप लुक पूरा किया है. साड़ी के साथ विद्या खुले बालों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

महिला दिवस के मौके पर फ्लोरल थीम(Floral Theme) खूब रखी जाती है और इस दिन फ्लोलर प्रिंट्स पहनना अच्छा भी खूब लगता है. ऐसे में जान्हवी कपूर की तरह ही फ्लोरल प्रिंट की साड़ी चुनी जा सकती है. वाइट पर रेड बोर्डर और रेड फ्लावर वाली इस साड़ी के साथ जान्हवी ने स्टालिश ब्लाउज कैरी किया है जिसकी बैक पर बो बनी है. इस साड़ी को स्टाइल करते हुए जान्हवी ने अपने बालों को हाफ अप-डू हेयरस्टाइल में बांधा है, एक्सेसरीज में बड़े स्टड्स पहने हैं और मेकअप को शिम्मरी रखा है. 

Advertisement

श्रद्धा कपूर का यह बॉस लेडी लुक भी महिला दिवस के लिए बेहद अच्छा है. इस रेड बनारसी साड़ी के साथ श्रद्धा ने गोल्डन डिटेलिंग वाला ब्लैक ब्लेजर कैरी किया है. श्रद्धा का यह फ्यूजन लुक  (Fusion Look) सबकी निगाहें अपनी तरफ खींचने के लिए काफी है. बोल्ड रेड लिप्स के साथ श्रद्धा ने मेकअप पूरा किया है. इस लुक में श्रद्धा ने कोई और एक्सेसरी कैरी नहीं की है. 

Advertisement

ऑफिस में महिला दिवस की पार्टी में करिश्मा कपूर की तरह फेस्टिव वाइब्स में भी जाया जा सकता है. करिश्मा ने गोल्डन डिटेलिंग की रोयल ब्लू साड़ी पहनी है. इस साड़ी को स्टाइल करते हुए करिश्मा कानों में बड़े झुमके, हाथों में कड़े और रिंग्स पहनें नजर आ रही हैं. मेकअप लुक को शिम्मरी रखते हुए माथे पर बिंदी लगाकर करिश्मा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस साड़ी के साथ करिश्मा ने स्लीक बन लुक चुना है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Bulldozer Action Breaking: मस्जिद प्रशासन ने खुद बुलाया बुलडोजर, अवैध निर्माण पर एक्शन