International women's day 2025 : महिलाएं भारत की इन जगहों पर अकेले जा सकती हैं घूमने, सोलो ट्रिप के लिए है बेस्ट

आज हम आपको यहां पर 4 ऐसे प्लेसेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप इस महिला दिवस पर घूमने के लिए जा सकती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारत के पूर्वोत्तर राज्य मेघालय महिलाओं की सोलो ट्रिप के लिए बेस्ट प्लेस साबित हो सकता है.

Solo trip places for women's : एक महिला के तौर पर अकेले यात्रा करना जीवन में सबसे स्वतंत्र और सशक्त अनुभवों में से एक हो सकता है. अकेले यात्रा करना एक खूबसूरत तोहफा है. सोलो ट्रैवलिंग आपको बहुत कुछ सिखाती है. इस दौरान आप खूबसूरत अजनबियों से मिल सकती हैं. नई जगहों को एक्सप्लोर कर सकती हैं, जो आपको जिंदगी को देखने का एक नया नजरिया दे सकते हैं.  ऐसे में आज हम आपको यहां पर 4 ऐसे प्लेसेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप इस महिला दिवस पर घूमने के लिए जा सकती हैं. 

चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने के लिए जायफल कैसे करें फेस पर अप्लाई, जानिए यहां

शिलॉन्ग 

भारत के पूर्वोत्तर राज्य मेघालय महिलाओं की सोलो ट्रिप के लिए बेस्ट प्लेस साबित हो सकता है. यह जगह जितनी खूबसूरत है उतनी ही सुरक्षित भी है. ऐसे में आप इस महिला दिवस पर यहां पर घूमने का प्लान बना सकती हैं. 

कहां घूमें -  शिलॉन्ग पीक, ऑल सेंट्स चर्च, लेडी हैदरी पार्क, ऑल सेंट्स चर्च,तितली संग्रहालय और मेघालय राज्य संग्रहालय व कला गैलरी जैसी जगहों को एकसप्लोर कर सकती हैं. 

केरल 

केरल भी महिलाओं के सोलो ट्रिप के लिए बेस्ट प्लेस हो सकता है. यहां पर मौजूद मुन्नार शहर आप अकेले आसानी से घूम सकती हैं.

कहां घूमें -  आप केरल में वागामोन गांव, साइलेंट वैली, अल्लेप्पी, कोल्लम, तिरुवनंतपुरम, वर्कला, कोच्चि, थेक्कडी आदि जगहें एक्सप्लोर कर सकती हैं. 

पॉन्डिचेरी

वहीं, आप पॉन्डिचेरी को भी एक्सप्लोर कर सकती हैं. यह जगह भी महिलाओं के लिए एकदम सुरक्षित है. यहां का सोलो ट्रिप प्लान करना आपको जीवनभर न भूलने वाला अनुभव हो सकता है.

Advertisement

कहां घूमें - आप इस शहर में समुद्र तट, प्रोमेनेड बीच और पैराडाइज बीच घूम सकती हैं. यहां से सनसेट देखना आपके लिए बहुत अच्छा अनुभव हो सकता है. 

उत्तराखंड 

यह जगह भी आप अकेले एक्सप्लोर कर सकती हैं. यह प्लेस आपको मानसिक सुकून देने वाला होगा. आप उत्तराखंड की कई जगहों को स्कूटी और बाइक से आसानी से एक्सप्लोर कर सकती हैं. इस शहर में आपको पहाड़, झील, ताल और झरने जैसे प्रकृति के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे.

Advertisement

कहां घूमें - आप यहां पर देहरादून और मसूरी, नैनीताल और रानीखेत, ऋषिकेश और हरिद्वार, जिम कॉर्बेट, अल्मोडा, औली, चकराता, चोपता, लैंसडाउन, फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकती हैं. 


 

Featured Video Of The Day
Sukhi Chahal Death: Khalistan विरोधी सिख एक्टिविस्ट सुखी चहल की California में मौत पर उठे सवाल