Winter Fashion: सर्दियों में साड़ी इन बॉलीवुड हसीनाओं की तरह करें स्टाइल, ठंड भी नहीं लगेगी और ग्लैमर भी बना रहेगा

Celebrity Winter Fashion: इन एक्ट्रेसेस की ही तरह आप भी सर्दियों में इस तरह साड़ी पहनकर सभी से वाहवाही बटोर सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Winter Saari Looks: साड़ी को सर्दियों में इस तरह पहनेंगी तो सर्दी बिल्कुल नहीं लगेगी.

Winter Fashion: किसी शादी में जाना हो या किसी पारंपरिक समारोह में, साड़ी पहनने का आनंद ही कुछ और होता है. बस इसमें एक छोटी सी परेशानी आती है कि सर्दियों में साड़ी (Saari in winter) पहननी हो तो फैशन या कम्फर्ट, दोनों में से किसी एक के साथ समझौता करना पड़ता है. इससे साड़ी पहनने का सारा मजा किरकिरा हो जाता है. लेकिन, चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि निम्न वे टिप्स हैं जिनकी मदद से आप कड़कती ठंड में भी साड़ी का लुत्फ उठा सकती हैं. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) समेत इन अदाकाराओं से जानिए किस तरह पहनी जाती है सर्दियों में साड़ी.

टर्टलनैक स्वेटर के साथ 


साड़ी टर्टलनैक स्वेटर के साथ खूब जंचती है. इसे पहनने पर ठंड भी नहीं लगती और ग्लैमर भी बना रहता है. आप ब्लैक या साड़ी से मैचिंग किसी भी गर्म टर्टलनैक ( Turtleneck with saari) को ब्लाउज की जगह पर पहन सकती हैं. 

Advertisement
स्टाइलिश जैकेट 

जैकेट्स सर्दियों में एसेंशियल होते हैं. इनके बिना सर्दियां अधूरी हैं. आप किसी भी स्टाइलिश जैकेट को साड़ी के ऊपर पहन सकती हैं. ये आपको कैजुअल पर स्टाइलिश लुक देगा. 

Advertisement

Advertisement
ओवरकोट या ब्लेजर 

लंबे कोट और साड़ी व्यक्ति के लंबे होने का इल्यूजन क्रिएट करते हैं. इन्हें साथ में स्टाइल कर आप बेहद क्लासी नजर आएंगी. ओवरकोट इतने गर्म होते हैं कि सर्दी आप को छू भी नहीं पाएगी. 

Advertisement

अनारकली को लेयर करके 

अगर आप थोड़ी कम सर्दी के समय साड़ी पहनना चाहती हैं और आपकी कुछ बहुत गर्म पहनने की इच्छा नहीं है तो आप साड़ी को अनारकली के साथ स्टाइल करके भी पहन सकती हैं. ये साड़ी के लुक को भी एन्हेंस करेगा और आपको हल्की-फुल्की ठंड से भी बचाएगा. 

सिंपल स्वेटर या एथनिक जैकेट के साथ

कार्डीगन या सिंपल खुले स्वेटर के ऊपर आप साड़ी पहन सकती हैं. साड़ी का पल्लु अगर अंदर की तरफ से निकलता हुआ आएगा तो और भी अच्छा लगेगा. 

क्लासी शॉल या वेलवेट दुपट्टा 

इसे आप साड़ी का ट्रडिशनल लुक भी कह सकती हैं. इसमें आप अपने कंधों पर शॉल ले हैं जोकि देखने में बेहद सुंदर लगती है.
 

Featured Video Of The Day
Oracle और OpenAI के सीईओ का दावा, AI से निकलेगा कैंसर का इलाज | Project Stargate | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article