बच्‍चे हुए लाबुबु गुड़ि‍या के दीवाने, आख‍िर Labubu और Pazuzu का क्‍या है आपस में कनेक्‍शन? डरा देने वाला तो नहीं है यह सच!

Labubu Dolls: इंटरनेट पर वायरल Labubu डॉल्ज को Pazuzu से जोड़ने का आखिर क्या है सच? बच्‍चों के ल‍िए घातक तो नहीं है यह.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Viral labubu dolls: आखिर क्या है Labubu और Pazuzu का राज.

Labubu doll: वायरल चल रही Labubu डॉल्स फिर चर्चा का विषय बन गई है. लोगों ने सोचना शुरू ही किया था कि वायरल Labubu डॉल्स का ट्रेंड खत्म होने वाला है. तभी एक नई बात चौंकाने वाली सामने आई है,  जिसमें इन क्यूट बैग चार्म्स को अब एक दानवी कनेक्शन से जोड़े जा रह है. Labubu डॉल्स को Pazuzu से जोड़कर देखा जा रहा है, जो मेसोपोटामिया (Mesopotamian) के हवा राक्षसों का राजा था. ब्रिटानिका (Britannica) की मानें तो Pazuzu हानपा (Hanpa) का पुत्र और हम्बाबा (Humbaba) का भाई था. (Labubu doll)

Avneet kaur की Wimbledon ड्रेस पर मचा बवाल, इंटरनेट पर किया जा रहा है ट्रोल, जान‍िए वजह यहां

वायरल हो रहे वीडियोज में लोग दावा कर रहे हैं कि इन Labubu टॉयज को घर लाने के बाद अजीब घटनाएं होने लगी हैं. माना जाता है कि Pazuzu इंसानों की रक्षा के लिए राक्षसों से लड़ता था, इसलिए उसके चेहरे को बुरी शक्तियों से रक्षा करने के तौर पर इस्‍तेमाल क‍िया गया था. Pazuzu का शरीर अन्य मेसोपोटामियन (Mesopotamian) राक्षसों जैसा था, लेकिन उसका सिर सबसे अलग और डरावना था.

आख‍िर Labubu को Pazuzu से क्यों जोड़ा जा रहा है?


इंटरनेट पर लोगों में Labubu डॉल्स और Pazuzu की एक जैसी डरावनी चीजों को लेकर बहस छ‍िड़ गई है.  ड‍िजाइनर Kasing Lung ने Pop Mart ब्रैंड के नाम से Labubu को ड‍िजाइन क‍िया है.  Labubu कैरेक्टर्स की आंखें बड़ी-बड़ी हैं. चेहरे पर शरारती मुस्कान और यह बाकी क्यूटनेस से  हटकर है. 
Labubu डॉल्स को लेकर चल रहे अंधविश्वासों ने सोशल मीडिया पर लोगों को डरा दिया है. खासकर जब बच्चे इन्हें जमा कर रहे हैं और खेल रहे हैं. हालांकि, ये सब अटकलें और काल्पनिक कनेक्शन हैं.

वहीं, Pazuzu की शेप ने सबको हैरान कर दिया है. यही वजह है क‍ि द‍िखने में अजीब-सा द‍िखने वाले Pazuzu को लोग  इसकी Labubu  से जोड़कर देख रहे हैं. वैसे इसके बनने की सही जानकारी अभी तक नहीं मिली है. यह मेसोपोटामिया या मिस्र में बना था, ऐसा माना जा रहा है. 

वैसे हैरान करने वाली बात ये है क‍ि Pazuzu का सिर कई बार अकेला भी द‍िखाया गया है, लेकिन कभी इसे दूसरे देवताओं या राक्षसों के साथ जोड़कर नहीं देखा गया है, जैसे Ugallu और Lulal जो इंसानों के मित्र माने जाते थे. ऐसा माना जाता है कि इन जोड़ियों से Pazuzu की शक्ति को नियंत्रित किया जाता था, ताकि वह किसी इंसान को कोई नुकसान न पहुंचा सके. अब इसमें क‍ितनी सच्‍चाई है इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. 

                                                                                                                               प्रस्तति: इशिका शर्मा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: Uttarkashi के Dharali गांव में ये तबाही क्यों आई? | Kachehri
Topics mentioned in this article