क्या आपके हाथ की नसें भी जाती हैं फूल, तो जानिए इसके पीछे की क्या है वजह

Hand veins : कभी कभी क्या होता है कि हाथ की नसें बहुत ज्यादा नजर आने लगती हैं, इसकी पीछे की वजह क्या होती है इस लेख में बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
veins : बहुत ज्यादा एक्सरसाइज करने की भी वजह से हाथों की नसें नजर आने लगती हैं.

Visible Hand Veins Causes : हाथों की नसों का फूलना उभरना बहुत सामान्य सी बात है, इससे आपके रूटीन के काम में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी नसें बहुत ज्यादा उभर जाती हैं और उसमें दर्द भी बनी रहती है. ऐसे में आपको इसको गंभीरता से लेना चाहिए, ताकि आप किसी गंभीर बीमारी की चपेट में ना आ जाएं. तो चलिए जानते हैं हाथों की नसों का उभरने का क्या कारण होता है.

हाथ की नसें फूलने का कारण

-वजन का कम होना भी नसों के दिखने का कारण बनती है. जिन लोगों का वजन कम होता है उनकी नसें दिखाई पड़ने लगती हैं. फ्लेबिटिस एक अंडरलाइंग मेडिकल कंडीशन है. यह भी कारण हो सकता है नसें दिखाई देने का. इसमें हाथ पैर में सूजन आ जाती है.

-जब आप वर्कआउट कर रहे होते हैं तो भी हाथ की नसें नजर आने लगती हैं. शरीर का तापमान बढ़ जाता है. इस दौरान मांसपेशियां सख्त हो जाती हैं जिसके कारण नसें उभर जाती हैं.

-नसों का उभरा हुआ होना जेनेटिक भी हो सकता है. जेनेटिकली भी हाथ की नसें नजर आने लगती हैं. अगर आपके घर में माता पिता या किसी और की हाथ की नसें उभरी हैं तो ऐसा होना अनुवांशिक है.

-बढ़ती उम्र की वजह से भी नसों का उभऱना दिखाई पड़ने लगता है. असल में उम्र बढ़ने पर नसों में वॉल्व कमजोर पड़ने लगता है जिसके कारण खून जम जाता है. नस उभरी दिखने लगती है.


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

देश के कई राज्यों में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थी का त्योहार

Featured Video Of The Day
Kanpur नगर निगम की महापौर का ये बयान बार-बार क्यों सुना जा रहा है | BJP VS SP
Topics mentioned in this article