सनस्क्रीन लगाने के बाद चेहरा काला क्यों पड़ जाता है? स्किन एक्सपर्ट से जानें कैसे दूर होगी ये परेशानी

Sunscreen Tips: कई लोगों की शिकायत होती है कि सनस्क्रीन लगाने के बाद उनका चेहरा काला पड़ने लगता है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो आइए स्किन एक्सपर्ट से जानते हैं इस परेशानी से कैसे बचा जाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kya Sunscreen se Face kala hota hai: गर्मी के मौसम में तेज धूप और हानिकारक यूवी किरणों से स्किन को बचाने के लिए सनस्क्रीन लगाना जरूरी है. ये बात अधिकतर लोग जानते हैं. स्किन एक्सपर्ट्स घर के अंदर भी सनस्क्रीन लगाने की सलाह देते हैं ताकि सूरज की किरणें आपकी स्किन को नुकसान न पहुंचा सकें. हालांकि, कई लोगों की शिकायत होती है कि सनस्क्रीन लगाने के बाद उनकी स्किन डार्क पड़ जाती है या चेहरा काला नजर आने लगता है. ऐसे में वे फिर सनस्क्रीन लगाने से बचने लगते हैं. अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. आइए एक्सपर्ट से जानते हैं इस परेशानी से छुटकारा कैसे पाया जाए.

धूल-धूल हुआ दिल्ली-NCR, घर से बाहर निकलने से पहले जरूर कर लें ये काम, वरना बज जाएगी गले की बैंड

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मामले को लेकर डर्माटॉलॉजिस्ट निवेदिता दादू ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में स्किन की डॉक्टर बताती हैं, 'ऐसा अक्सर फिजिकल सनस्क्रीन लगाने पर होता है. फिजिकल सनस्क्रीन में जिंक ऑक्साइड और टाइटेनियम डाइऑक्साइड होते हैं. ये स्किन पर हल्के स्टिकी यानी चिपचिपे होते हैं. ऐसे में इन्हें लगाने से स्किन थोड़ी डार्क नजर आने लगती है. इससे अलग अगर आपकी स्किन ऑयली है और आप क्रीमी या हैवी फॉर्मूला वाला सनस्क्रीन लगाते हैं, तो ये आपकी स्किन को ऑक्सिडाइज कर सकता है, जिससे भी चेहरा काला या डल नजर आने लगता है.

Advertisement
कैसे दूर होगी ये परेशानी?

डर्माटॉलॉजिस्ट के मुताबिक, सनस्क्रीन लगाना बेहद जरूरी है. अगर इसे लगाने के बाद आपको अपनी स्किन डार्क नजर आए, तो आप ऐसी सनस्क्रीन ले सकते हैं जिसमें जिंक ऑक्साइड और टाइटेनियम डाइऑक्साइड की मात्रा कम हो. या आप टिंटेड सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

निवेदिता दादू  बताती हैं, टिंटेड सनस्क्रीन स्किन की रंगत को हल्का लाइट करते हुए यूवी रेज और धूप से प्रोटेक्शन देने का काम करती हैं. ऐसे में डार्क स्किन वाली परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप टिंटेड सनस्क्रीन लगा सकते हैं. इस तरह की सनस्क्रीन ऑयली स्किन के लिए भी अच्छी होती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pakistan ने मांगी India से बातचीत, Pakistan PM Shahbaz Sharif बोले 'शांति चाहते हैं, पर' | BREAKING
Topics mentioned in this article