कॉलेज के बाद अक्सर क्यों टूट जाते हैं रिश्ते, जानिए कपल्स के अलग होने की वजहें 

Reasons Of Break Up: कपल्स के बीच कुछ ठीक नहीं रहता तो वे ब्रेकअप करना ही सही समझते हैं. लेकिन, अक्सर कॉलेज के तुरंत बाद क्यों हो जाता है ब्रेकअप इसकी वजह कुछ अलग है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Why Couples Break Up After College: जानिए कॉलेज के तुरंत बाद क्यों हो जाता है ब्रेकअप. 

Relationship Tips: जब दो लोग एकसाथ रिलेशनशिप में आते हैं तो यह कभी नहीं सोचते कि उन्हें एकदूसरे से ब्रेकअप भी करना होगा. सोचा यही जाता है कि दोनों उम्रभर एकदूसरे का साथ निभाएंगे, हर राह साथ चलेंगे और हर पड़ाव पर एकदूसरे का हाथ थामे रहेंगे. लेकिन, वक्त कब पलट जाता है पता नहीं चलता और कपल्स को ब्रेकअप करना ही सही लगने लगता है. लेकिन, कुछ ब्रेकअप (Break Up) ऐसे होते हैं जिनके बारे में सुनकर हैरानी होने लगती है. जैसे कॉलेज के दौरान जो कपल एकसाथ बेहद खुश नजर आता है कॉलेज के तुरंत बाद आखिर ब्रेकअप क्यों कर लेता है यह एक बड़ा सवाल होता है. ऐसे में यहां जानिए वो कौनसे कारण हैं जिनके चलते कॉलेज कपल्स कॉर्स पूरा होने के बाद अक्सर ही ब्रेकअप कर लेते हैं. 

उलझे और रूखे-सूखे बालों पर लगा सकते हैं घर पर बने ये 5 हेयर मास्क, मुलायम होकर उंगलियों से फिसलने लगेंगे बाल 

कपल्स कॉलेज के बाद क्यों करते हैं ब्रेकअप | Why Couples Break Up After College 

कॉलेज बबल फूट जाता है 

कॉलेज में कपल्स की एक अलग दुनिया होती है. कपल्स ही नहीं बल्कि सभी अपनी ही एक अलग दुनिया में होते हैं जहां वे रोजाना अपने मनपसंद लोगों के बीच रहते हैं, मनमर्जी की किताबें पड़ते हैं, रोजाना अपनी पसंद की जगह से खाते हैं और अपने करीबी लोगों के साथ वक्त बिताते हैं. लेकिन, कॉलेज से निकलकर ही यह बबल फूट जाता है और चाहे आगे की पढ़ाई हो या नौकरी, अपने मन के अनुसार हर चीज नहीं होती और कई बार एकदूसरे से अलग रहकर जिंदगी भी काफी अलग महसूस होने लगती है और एहसास होता है कि दूरी (Distance) ना सिर्फ जगह की है बल्कि मन की भी होने लगी है. 

Advertisement
नहीं मिल पाता समय 

कॉलेज में हर समय वक्त बिताने के बाद कपल्स के लिए कॉलेज के बाद अलग रहना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. एकदूसरे से लगातार मिलते रहना आसान नहीं होता और इससे कई बार गलतफहमियां बढ़ने लगती हैं. एकदूसरे से बातें ना करने पर या एकसाथ ना रहने पर छोटी सी लड़ाई भी बड़ी लगने लगती है. 

Advertisement
फीलिंग्स बेहतर तरह से समझ आने लगती हैं 

कॉलेज में कपल्स की उम्र इतनी ज्यादा नहीं होती कि वे कॉम्पलेक्स इमोशंस को समझ सकें. लेकिन, कॉलेज के बाद बहुत सी चीजें समझ आने लगती हैं. खासकर अपनी खुद की फीलिंग्स को व्यक्ति बेहतर तरह से समझने लगता है. ऐसे में यह भी समझ आता है कि कपल्स आपस में शायद एकदूसरे के लिए वो फीलिंग्स (Feelings) नहीं महसूस करते जो मजबूत रिश्तों की नींव होती है और इसीलिए अलग होना सही समझते हैं. 

Advertisement
जिंदगी की गंभीरता समझ आती है 

कॉलेज के बाद दोनों किस तरह रिलेशनशिप में रहेंगे, शादी करेंगे या नहीं, दोनों एकदूसरे के लिए सीरियस हैं या नहीं इस तरह के सवालों पर बातचीत होने लगती है. जब सवाल उठते हैं तो उनके जवाब भी मिलने लगते हैं और कई बार ये जवाब वो नहीं होते जो हम सुनना चाहते हैं. ऐसे में जिंदगी की गंभीरता समझ आती है और बहुत से कपल्स अलग होने का फैसला ले लेते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Sriganganagar में Lawrence Bishnoi gang के नाम पर 50 लाख की फिरौती, न देने पर जान से मारने की धमकी