इन लोगों को हो सकता है मंकीपॉक्स से ज्यादा खतरा, जानिए Monkeypox को लेकर WHO ने क्या निर्देश किए हैं जारी

WHO Monkeypox Guidelines: लगातार फैल रहे मंकीपॉक्स को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कुछ निर्देश जारी किए हैं. जानिए इस वायरस से बचने के लिए किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
What is Monkeypox: मंकीपॉक्स को WHO ने ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है. 

Monkeypox Virus: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन यानी WHO ने हाल ही में मंकीपॉक्स को वैश्विक बीमारी बताते हुए पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है और साथ ही इसे वैश्विक चिंता का विषय बताया है. मंकीपॉक्स (Monkeypox) के विषय में रीजनल डायरेक्टर, WHO साउथ-ईस्ट एशिया रीजन, पूनम खेत्रपाल सिंह का कहना है कि मंकीपॉक्स उन देशों में भी फैलता हुआ देखा जा रहा है जहां पहले कभी नहीं देखा गया. वहीं, भारत में भी इसके बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं. आइए जानें, किन लोगों को मंकीपॉक्स का खतरा ज्यादा है या कौन मंकीपॉक्स के शिकार अधिक हो रहे हैं व इस संबंध में कौनसी जरूरी सावधानियां बरती जानी जरूरी हैं. 

मुंह की बदबू से हो चुके हैं परेशान तो घर पर तैयार करें यह माउथवॉश, Bad Breath  हो जाएगी दूर

मंकीपॉक्स वायरस लक्षण और सावधानी | Monkeypox Virus Symptoms and Precautions 

  • मंकीपॉक्स, मंकीपॉक्स वायरस के कारण होता है जोकि ओर्थोपॉक्सवायरस जीनस का मेंबर है. 
  • मंकीपॉक्स होने पर व्यक्ति के शरीर पर 2 से 4 हफ्तों तक लक्षण दिखाई दे सकते हैं. वहीं, इसकी मृत्युदर फिलहाल 3 से 6 फीसदी के बीच है. 
  • WHO के अनुसार मंकीपॉक्स उन लोगों से फैलता है जो पहले से मंकीपॉक्स से पीड़ित हों. जो व्यक्ति मंकीपॉक्स के मरीज (Monkeypox Patient) के बेहद करीब रहता हो उसके लिए इस वायरस की चपेट में आने का खतरा बढ़ जाता है. 
  • हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, WHO का कहना है कि जो पुरुष आपस में सेक्स करते हैं यानी समलैंगिक पुरुष, उनमें मंकीपॉक्स फैलने का खतरा ज्यादा है. 
  • मंकीपॉक्स बॉडी फ्लुइड्स और पीड़ित व्यक्ति के साथ सोने पर फैल सकता है. 
  • मंकीपॉक्स होने पर व्यक्ति को बुखार, रैशेज, सूजन और अन्य मेडिकल कोमलिकेशंस हो सकती हैं. 
  •  स्मॉलपॉक्स (Smallpox) के लिए बनाए गए एंटीवायरल ट्रीटमेंट को ही मंकीपॉक्स के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. 
  • WHO के निर्देशानुसार मंकीपॉक्स से बचाव के लिए जंगली जानवरों से बचकर रहें खासकर उनसे दूरी बनाकर रखें जो बीमार हों या मारे हुए हों. इन जानवरों के मीट, खून और शरीर के अन्य हिस्सों से भी पूरी तरह दूरी बनाकर रखें.
  • जबतक कि मीट पूरी तरह ना पका हुआ हो उसे ना खाएं. 
  • इसके अलावा, घर का पालतू जानवर यदि संक्रमित हो जाए तो उसे 30 दिनों तक क्वारंटाइन करके रखें. 

Diabetes में इन दालों को खाना होता है फायदेमंद, ब्लड शुगर होता है कम और सेहत भी रहती है अच्छी

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Gita Gopinath Exclusive: क्यों सबसे तेज रहेगी इंडिया की इकोनॉमिक ग्रोथ? | India Economy | NDTV India
Topics mentioned in this article