अरुणाचल प्रदेश की Hillang Yajik ने बॉडीबिल्डिंग में रच दिया इतिहास, फिटनेस ही नहीं स्टाइल के मामले में भी आगे हैं एथलीट

Who Is Hillang Yajik: अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक ने 15वीं साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भारत के लिए एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीता है. हिलांग ने इस चैंपियनशिप को जीतकर इतिहास रच दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hillang Yajik Makes History: जानिए पर्सनल लाइफ में कैसे रहना पसंद करती हैं हिलांग याजिक. 

Hillang Yajik Personal Life: हिलांग याजिक ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करवा लिया है. अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक ने थिंपू, भूटान में 11 जून से 15 जून तक होने वाली 15वीं साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप्स (South Asian Bodybuilding and Physique Sports Championships) में भारत के लिए एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीता है. इस चैंपियनशिप को जीतकर हिलांग अरुणाचल प्रदेश की पहली फीमेल फिजिक स्पोर्ट एथलीट बन गई हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बॉडीबिल्डिंग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. देश के लिए मेडल लानी वाली यह एथलीट अपनी फिटनेस के लिए तो अब दुनियाभर में जानी ही जाएंगी लेकिन हिलांग का स्टाइल भी किसी से कम नहीं है. इंस्टाग्राम पर हिलांग खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी फिटनेस जर्नी और पर्सनल लाइफ की झलक भी सभी से शेयर करती हैं. 

Karisma Kapoor के एथनिक लुक्स हैं सबसे खास, इन लुक्स को देखकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

फैशन (Fashion) के मामले में हिलांग याजिक किसी से कम नहीं हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई फोटोज में हिलांग अक्सर ही ड्रेसेस, को-ओर्ड सेट्स और एथनिक आउटफिट पहने भी नजर आती हैं. अपनी ऐसी ही एक फोटो में हिलांग ने ब्लैक नेट स्कर्ट को ब्लैक शीथ क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल किया है, ब्लैक हील्स के साथ हिलांग ने इस आउटफिट को एक्सरसराइज किया है. 

हिलांग अक्सर ही गेट रेडी विद मी वीडियोज भी शेयर करती हैं जिनमें वे तैयार होते हुए वीडियो बनाती हैं. खासतौर से वर्कआउट करने के लिए वे किस तरह का एक्टिव वियर पहनती हैं और क्या-क्या साथ लेकर जाती हैं यह वे अपनी रील में दिखाती हैं. 

Advertisement

हिलांग के वॉर्डरोब में क्रॉप टॉप्स की खास जगह है. ना सिर्फ स्कर्ट्स के साथ बल्कि जींस के साथ भी हिलांग क्रॉप टॉप को स्टाइल करती हैं. अपने इस पोस्ट में हिलांग वाइड नेक क्रॉप टॉप को ब्लैक जींस और स्पॉर्ट्स शूज के साथ पहने दिख रही हैं. 

Advertisement

अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Instagram) पर हिलांग अपने अलग-अलग एक्टिव वियर्स में फोटोज जरूर शेयर करती हैं. कभी वे सिंपल सेल्फी लेती हैं तो कभी उनके पोस्ट्स में वे एक्सरसाइज करती हुई या किसी फिटनेस मशीन को यूज करती हुई नजर आती हैं. 

Advertisement

एथनिक आउटफिट्स में भी हिलांग बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. एथनिक स्कर्ट के साथ कुरता पहने हिलांग ऐसे ही एक पोस्ट में नजर आई थीं. एक्सरसरीज में हिलांग ने कानों में झुमके और हाथों में कड़े कैरी किए हैं. सिर पर लगे सनग्लासेस इस लुक को और बेहतर बना रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Nashik में MNS Workers की गुंडागर्दी, ठेकेदार की पिटाई, मराठी महिला की शिकायत पर VIRAL VIDEO