White hair को करना है काला तो इस सब्जी की लें मदद, केमिकल हेयर डाई की नहीं पड़ेगी जरूरत बाल हो जाएंगे नेचुरल ब्लैक

Home remedy : अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों की खोई हुई रंगत वापस मिल जाए, तो यहां हम एक ऐसी सब्जी के बारे में बता रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपने सफेद बाल को नेचुरल ब्लैक कर सकती हैं. आइए जानते हैं इस आसान घरेलू उपाय के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Hair care tips : लौकी और नारियल तेल के इस्तेमाल से सफेद बाल होंगे काले.

Bottle Gourd for white hair : महिला हो या पुरुष दोनों की खूबसूरती बालों से होती है. अगर सर पर बाल न हों तो सोचो कैसा लगता है. इसी कारण दोनों ही अपने बालों का खास ख्याल रखते हैं, लेकिन आजकल प्रदुषण और खराब लाइफस्टाइल की वजह से सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. सही पोषण न मिलने की वजह से कम उम्र में ही लोग सफेद बालों की जद में आ जा रहे हैं. ऐसे में लोग घर पर तो कभी पार्लर में जाकर केमिकलयुक्त हेयर डाई से बालों को रंगीन करा रहे हैं. जिसका असर बहुत लंबे समय तक बालों में नहीं रहता है, ऐसे में अगर आप घरेलू उपाय (home remedy for grey hair) अपना लें तो आपके बालों की खोई हुई रंगत वापस मिल जाएगी. दरअसल, हम आपको एक ऐसी सब्जी के इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं जिससे नेचुरल हेयर डाई तैयार कर सकते हैं.

बाल काला करने के लिए ऐसे करें लौकी का इस्तेमाल | Bottle Gourd for white hair 

सफेद पड़ गए बालों को काला करने के लिए आपको नारियल तेल (coconut oil) और लौकी की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए आपको लौकी को काटकर लगभग एक हफ्ते तक तेज धूप में सुखाना पड़ेगा. जब लौकी अच्छे से सूख जाए तो आप एक बड़े बर्तन में नारियल का तेल गर्म कर लें फिर उसमें लौकी के टुकडों को डालकर थोड़ा सा पानी मिला दें.

इसके बाद आप इसे खूब अच्छे से उबाल लीजिए. फिर इस मिश्रण को एक शीशे की बॉटल में स्टोर कर लीजिए. अब आपको रोजाना रात में सोने से पहले बालों में इससे मसाज देना है और सुबह नॉर्मल पानी से अच्छे से धो लेना है. ऐसा करने से बालों की खोई हुई नेचुरल रंगत कुछ दिनों में ही वापस आ जाएगी.

Advertisement

अस्वीकरण : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Delhi Pigeon Feeding Ban: क्या Delhi NCR के कबूतरों वाले चौराहे बीमारी के अड्डे हैं? | Delhi News
Topics mentioned in this article