झाइयों से भर गया है चेहरा तो लगाकर देख लीजिए सफेद छोले का फेस पैक, एक्सपर्ट ने कहा पिग्मेंटेशन हो जाएगी हल्की

White Chhole Face Pack: अगर आप भी झाइयों से परेशान हैं और झाइयों ने चेहरे का निखार छीन लिया है तो एक्सपर्ट से जानिए झाइयां हल्की करने के लिए किस तरह छोले का फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jhaiyo Ke Gharelu Upay: इस फेस पैक से कम होने लगेंगी झाइयां. 

Pigmentation Home Remedies: त्वचा पर मेलानिन का प्रोडक्शन बढ़ने से झाइयां नजर आने लगती हैं. इन धब्बों से त्वचा का निखार खो जाता है और नजर सीधा झाइयों (Jhaiyo) पर ही जाती हैं. ज्यादातर झाइयां गालों पर और माथे पर नजर आती हैं. इससे स्किन टोन भी अनइवन नजर आने लगती है. ऐसे में झाइयों को कम करने के लिए महंगी क्रीम्स के बजाय घर की चीजें लगाकर देखी जा सकती हैं. कोलमनिस्ट और टीवी सेलेब्रिटी हीलर सुपर्णा त्रिखा ने हाल ही में एक फेस पैक बनाने का नुस्खा शेयर किया है जिससे पिग्मेंटेशन हल्की हो सकती है. यहां जानिए सफेद छोले (White Chhole) में क्या मिलाकर इस फेस पैक को तैयार किया जा सकता है. 

Latest Mehendi Designs: किसी फंक्शन में लगानी है मेहंदी तो यहां से देख लीजिए लेटेस्ट डिजाइंस, लगेगा जैसे हाथों पर चांद उतर आया है

झाइयां कम करने के लिए छोले का फेस पैक | Chickpeas Face Pack For Pigmentation 

झाइयां कम करने वाले इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच सफेद छोले (Chickpeas) और 2 चम्मच चावल को 200 मिलीलीटर पानी में भिगोकर रखना है. लगभग 12 घंटे तक इन दोनों चीजों को भिगोकर रखने के बाद मिक्सर में डालकर पीस लें. अब इसे छानकर तैयार दूध को किसी कड़ाही में डालें और पकाएं. इसमें 2 चम्मच कॉर्नस्टार्च डालें और गाढ़ा कर लें. आंच बंद करके इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें. 

Advertisement

अब इस मिश्रण में केसर का पानी, मैकेडिमिया ऑयल और एक चम्मच ग्रेपसीड ऑयल के साथ ही एक चम्मच कैस्टर ऑयल डाल लें. अच्छे से मिक्स करने के बाद इस तैयार क्रीम को एयरटाइट जार में बंद करके रख दें. इस क्रीम को त्वचा पर कम से कम 40 मिनट तक लगाकर रखने के बाद धोकर हटा सकते हैं. इससे झाइयों के दाग कम होने लगते हैं. इसे रोजाना लगाया जा सकता है. ब्लेमिशेज और पिग्मेंटेशन के दाग हल्के करने में इस क्रीम का अच्छा असर नजर आता है. 

Advertisement
Advertisement
ये नुस्खे भी आजमाए जा सकते हैं 
  • झाइयों को कम करने के लिए चेहरे पर आलू का रस (Potato Juice) भी लगाया जा सकता है. आलू के रस के प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण त्वचा निखारने में असरदार होते हैं. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा सकते हैं. 
  • दूध में हल्दी मिलाकर भी चेहरे पर लगाया जा सकता है. दूध और हल्दी स्किन को लाइटनिंग इफेक्ट्स देते हैं और झाइयों को हल्का करते हैं. 
  • टमाटर का रस भी त्वचा के लिए फायदेमंद है. यह धूप से होने वाले स्किन डैमेज को भी कम करता है. इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा सकते हैं. टमाटर के रस से दाग-धब्बे कम होते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey CJI Row: Supreme Court पर विवादित बयान देकर फंसे BJP के 2 सांसद, विपक्ष हमलावर
Topics mentioned in this article