दिल्ली के करीब लैंसडाउन हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे बेस्ट रूट क्या है ?

Delhi to Lansdowne : अगर आप लैंसडाउन की खूबसूरत वादियों में घूमना चाहते हैं तो यहां बताए जा रहे रास्तों से जा सकते हैं और अपने वीकेंड पर घूमने के प्लान को मजेदार बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Hill station : दिल्ली से लैंसडाउन बाय रोड भी पहुंच सकते हैं यह 260 किलो मीटर की दूरी पर है.

Travel to Lansdowne : जो लोग दिल्ली में रहते हैं उनके घूमने के लिए आस पास कई ऐसी जगहें हैं जो कुछ घंटो की दूरी पर हैं. ज्यादातर लोग उत्तराखंड (uttrakhand) जाना पसंद करते हैं, जिसमें नैनीताल (Nainital), ऋषिकेश (Rishikesh), हरिद्वार (Haridwar) है, इसके अलावा लैंसडाउन जहां लोग खूब जाते हैं. आज हम इस लेख में हम आपको बताएंगे की कैसे दिल्ली से लैंसडाउन (lansdowne) पहुंचा जा सकता है. तो चलिए जानते हैं वो तीन रूट जो आपकी यात्रा को मजेदार बना देगी.

दिल्ली से लैंसडाउन पहुंचने का तरीका

- अगर आप वीकेंड प्लान पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप फ्लाइट से भी जा सकते हैं. यह आपके समय की  बचत कराएगा और घूमने के लिए समय भी बचाएगा. देहरादून हवाईअड्डा लैंसडाउन से सबसे करीब है. एयरपोर्ट से आप लैंसडाउन कैब और बस से जा सकते हैं.

-ट्रेन से भी लैंसडाउन पहुंचा जा सकता है. लैंसडाउन पहुंचने के लिए कोटद्वार निकटतम रेलवे स्टेशन है. कोटद्वार के लिए रेल दिल्ली से देर रात निकलती है और सुबह में आपको जल्दी पहुंचा देती है. कोटद्वार से लैंसडाउन 40 किलो मीटर दूर है. यहां से आसानी से साधन मिल जाएगा लैंस पहुंचने के लिए.

- दिल्ली से लैंसडाउन बाय रोड भी पहुंच सकते हैं. यह 260 किलो मीटर की दूरी पर है दिल्ली से. आप अगर एडवेंचर करना पसंद करते हैं तो रोड से जाना भी अच्छा अनुभव हो सकता है. प दिल्ली से गाजियबाद, मुरादानगर होते हुए पहुंच जाएंगे. अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप ट्रेन वाआला विकल्प चुनें.


 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

हुमा कुरैशी महारानी 2 के प्रमोशन में बिजी, खूबसूत अंदाज में क्लिक कराई फोटोज

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article