Travel: कूर्ग कर्नाटक में स्थित एक सुंदर हिल स्टेशन है जिसे भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है. कूर्ग (Coorg) की सुंदरता ऐसी है कि यहां पर घूमने जाएं तो अपना दिल खो देने का खतरा रहता है. कूर्ग आपका दिल चुरा लेगा. यहां घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं जहां का वातावरण पर्यटकों को खूब पसंद आता है. यहां आप जंगल सफारी, सनसेट और सनराइस व्यू पॉइंट, मंदिरों की सैर और सुंदर रास्तों पर रोड ट्रिप का मजा ले सकते हैं. यहां जानिए कूर्ग घूमने का सबसे सही समय कौनसा है, यहां कितने दिन की ट्रिप (Coorg Trip) का प्लान बनाना चाहिए, किन-किन जगहों पर घूमा जा सकता है और कितना बजट लेकर चलें.
कूर्ग घूमने का सही समय क्या है | Which Month Is Best To Visit Coorg
ज्यादातर लोग सर्दियों में कूर्ग घूमने का प्लान बनाते हैं. अक्टूबर से मार्च के बीच कूर्ग घूमने का सबसे अच्छा समय बताया जाता है. इस दौरान कूर्ग का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है. बहुत ज्यादा गर्मियों के दिनों में जाना ज्यादा फायदेमंद नहीं रहेगा. इसीलिए सुहाने मौसम में कूर्ग जाएं तो यहां घूमने में ज्यादा मजा भी आएगा और ट्रिप में असहजता भी महसूस नहीं होगी.
कूर्ग में आप मंडलपट्टी व्यू पॉइंट, नामद्रोलिंग मठ, राजा की सीट, इरुप्पु फॉल्स, एबी फॉल्स, तालकावेरी मदिकेरी, मदिकेरी फॉर्ट (Madikeri Fort), ब्रह्मगिरी वाइल्डलाइफ सेंचुरी और दुबारे एलिफेंट कैंप की सैर करने जा सकते हैं.
दिल्ली से कूर्ग की फ्लाइट 5 हजार से शुरू होकर 12 हजार तक हैं. इसके अलावा ट्रेन की टिकट 700 से शुरू होकर 5 हजार तक हो सकती हैं. इसके अलावा, कूर्ग में ठहरने का खर्च, खाने-पीने और घूमने का खर्च होगा. प्रति व्यक्ति 15 से 20 हजार का खर्च हो सकता है जिसमें 3 से 4 दिन कूर्ग में आराम से बिताए जा सकते हैं.
सभी जगहों पर घूमने के लिए और कूर्ग की सुंदरता का पूरा आनंद लेने के लिए आप 3 से 4 दिन की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. इतने दिनों में आराम से कूर्ग की खास जगहों पर घूम सकते हैं.