Cricket Couple: भारतीय क्रिकेटरों को जितना पिच पर क्रिकेट खेलते हुए पसंद किया जाता है उतने ही क्रिकेट ग्राउंड से बाहर उनके चाहने वाले हैं. वे अपनी पत्नियों या गर्लफ्रेंड्स के साथ नजर आते हैं तो लोगों की नजरें उनसे हटने का नाम नहीं लेतीं. जितनी मशहूर ये जोड़ियां हैं उतनी शायद कई बड़े बॉलीवुड कपल्स भी नहीं हैं. आप बताइए कि आपको किस क्रिकेटर की पत्नी के साथ जोड़ी सबसे पसंद है और कौन एक-साथ सबसे अच्छे नजर आते हैं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्माभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड सुपरस्टार अनुष्का शर्मा का रिलेशनशिप सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहा है. दोनों ने 11 दिसंबर, 2017 के दिन शादी की थी और अब दोनों की एक प्यारी बेटी वामिका भी है. दोनों साथ में परफेक्ट नजर आते हैं और अक्सर लुक्स में ट्विनिंग करते भी दिखते हैं. अनुष्का (Anushka Sharma) और विराट फैशन के मामले में ट्रेंडसेटर हैं. फैंस ने दोनो को विरूष्का (Virushka) नाम भी दिया है.
पिछले 14 सालों से एक-दूसरे का साथ निभाने वाले एस एस धोनी (MS Dhoni) और साक्षी सिंह (Sakshi Singh) पॉपुलेरिटी के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. दोनों की बेटी ज़ीवा ने उनकी जिदगी को कंप्लीट किया है. लुक्स की बात करें तो जहां एक तरफ धोनी एकदम कैजुअल रहना पसंद करते हैं वहीं साक्षी अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस आउटफिट्स से सबकी नजरें अपनी तरफ खींच लेती हैं.
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अक्सर अपनी पत्नी रीतिका के साथ फोटो पोस्ट करते दिखाई देते हैं. रोहित रीतिका को अपनी फोरेवर गर्ल कहते हैं. दोनों की शादी को लगभग 7 साल होने वाले हैं. रीतिका और रोहित साथ अक्सर कैजुअल लुक में नजर आते हैं. दोनों ही सिंपल रहना प्रेफर करते हैं.
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने रिलेशनशिप के कुछ ही दिनों में नताशा से शादी कर ली थी. दोनों फैशनेबल लुक्स में आएदिन दिखाई देते हैं. नताशा बेहद स्टाइलिश हैं और युवाओं के बीच पॉपुलर रहने वाले हार्दिक को भी खुद को ग्रूम्ड और वेल ड्रेस्ड रखने का शौक है.
ये ऐसी जोड़ी है जिनके चुलबुले अंदाज के सभी दीवाने हैं. युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा इंस्टाग्राम पर अक्सर वीडियो पोस्ट करते हैं जिसमें दोनों नाचते-गाते और मस्ती करते नजर आते हैं. दोनों साथ में बेहद क्यूट दिखाई देते हैं और फैंस इनकी जोड़ी को खूब पसंद भी करते हैं.