चेहरे पर दाग-धब्बे हैं और पिंपल्स हटाने हैं तो इन पत्तों से बना लें फेस पैक, योग गुरू ने कहा निखर जाएगी त्वचा

Face Pack For Pimples: त्वचा पर अक्सर ही फुंसियां निकल जाती हैं या चेहरे पर दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं. ऐसे में योग गुरू के बताए इस नुस्खे को आजमाकर देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pimple Removing Skin Care: इस फेस पैक से दूर होंगे दाने.

Skin Care: चेहरे पर फोड़े-फुंसियों से बहुत से लोग परेशान रहते हैं. ये दाने चेहरे से जल्दी जाने का नाम नहीं लेते और अगर इन्हें फोड़ा जाए तो चेहरे पर निशान पड़ जाते हैं. इन दाग-धब्बों (Dark Spots) से चेहरे का निखार खोया-खोया सा नजर आने लगता है. ऐसे में इन फोड़े-फुंसियों से छुटकारा पाने के लिए और चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए योग गुरू के बताए इस फेस पैक को लगाकर देख सकते हैं. इंस्टाग्राम पर योग गुरू दीपक शर्मा ने इस नुस्खे को शेयर किया है. योग गुरू ने बताया कि पिंपल्स को दूर करने के लिए किस तरह फेस पैक बनाते हैं.

10 से 40 साल की उम्र में बाल हो रहे हैं सफेद तो 90 दिन इस फॉर्मुले को आजमा लें, एक्सपर्ट ने बताया नुस्खा

पिंपल्स के लिए फेस पैक | Face Pack For Pimples

इस फेस पैक को बनाने के लिए नीम, एलोवेरा जैल और टमाटर को मिलाकर पीस लें. इस पेस्ट में एक चम्मच बेसन और एक चम्मच शहद मिला लें, बस तैयार है आपका फेस पैक. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है.

ये फेस पैक भी दिखाएंगे असर
  • शहद और दालचीनी का फेस पैक भी चेहरे को निखारने के लिए फायदेमंद होता है. 2 चम्मच शहद में एक चम्मच दालचीनी डालकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं.
  • हल्दी और दही का फेस पैक भी पिंपल्स को दूर करता है. 2 चम्मच दही में एक चम्मच हल्दी मिलाकर फेस पैक बनाएं. इस फेस पैक को 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. हफ्ते में एक बार यह फेस पैक लगाया जा सकता है.
  • ग्रीन टी और शहद (Honey) को मिलाकर फेस पैक तैयार करें. इस फेस को बनाने के लिए ग्रीन टी के अंदरूनी हिस्से को पकाएं और फिर उसे ठंडा कर लें. इसमें शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने से एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मिलते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
PM Modi-Putin Meeting पर US की नजरें, डिफेंस एक्सपर्ट ने बता दी भीतर की बात | India Russia | Putin
Topics mentioned in this article