ग्रीन कलर की साड़ी के साथ खूब जंचते हैं इन 5 रंगों के ब्लाउज, स्टाइलिश दिखने के लिए आप भी इस तरह पहनें

How to pair a green saree: ज्यादातर महिलाएं जिस कलर की साड़ी पहनती हैं, उसके साथ उसी रंग का ब्लाउज भी पेयर करती हैं. हालांकि, ज्यादा स्टाइलिश लुक के लिए आप चाहें तो कलर ब्लॉक कर सकती हैं. आइए जानते हैं कि ग्रीन साड़ी के साथ कौन-कौन से ब्लाउज रंग सबसे ज्यादा जंचते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हरी साड़ी के साथ किस रंग के ब्लाउज पहनें?

Which color blouse will match a green saree: शादी-ब्याह हो या कोई स्पेशल इवेंट ज्यादातर महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं. साड़ी खूबसूरती में चार चांद जो लगा देती है. ऐसे में अगर आप भी जल्द ही किसी इवेंट का हिस्सा बनने वाली हैं और इसके लिए ग्रीन कलर की साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो ये आर्टिकल आपके बड़े काम का साबित हो सकता है. गौरतलब है कि ज्यादातर महिलाएं जिस कलर की साड़ी पहनती हैं, उसके साथ उसी रंग का ब्लाउज भी पेयर करती हैं. हालांकि, ज्यादा स्टाइलिश लुक के लिए आप चाहें तो कलर ब्लॉक कर सकती हैं. यानी साड़ी के साथ एक जैसा कलर पहनने की जगह किसी दूसरे रंग का ब्लाउज पहन सकती हैं. आइए जानते हैं कि ग्रीन साड़ी के साथ कौन-कौन से ब्लाउज रंग सबसे ज्यादा जंचते हैं.

नंबर 1- रेड कलर 

रेड और ग्रीन का कॉम्बिनेशन हमेशा से क्लासिक रहा है. खासकर अगर आपकी साड़ी डार्क ग्रीन कलर की है, तो रेड ब्लाउज पहनने से आपका लुक और ब्राइट नजर आएगा. यह कॉम्बिनेशन शादी, पार्टी या तीज-त्योहारों के लिए एकदम परफेक्ट है.

नंबर 2- पिंक कलर 

पिंक और ग्रीन का कॉम्बिनेशन भी एकदम फ्रेश लुक देता है. खासतौर पर अगर आपकी साड़ी हल्की ग्रीन शेड की है, तो फुशिया पिंक या बेबी पिंक ब्लाउज इसके साथ बहुत प्यारा लगेगा. यह लुक ऑफिस पार्टी या कैजुअल फंक्शन में भी पहना जा सकता है.

Advertisement
नंबर 3- मरुन कलर 

ग्रीन कलर के साथ मरुन रंग एकदम रिच लुक देता है. यह कॉम्बिनेशन खासतौर पर तब अच्छा लगता है जब आप थोड़ा ट्रेडिशनल और एलिगेंट लुक चाहती हों. मरुन ब्लाउज में जरी या कढ़ाई का काम हो, तो लुक और भी रॉयल बन सकता है.

Advertisement
नंबर 4- आइवरी कलर 

अगर आप सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो ग्रीन कलर की साड़ी के साथ आइवरी या ऑफ व्हाइट रंग का ब्लाउज पहन सकती हैं. यह लुक बहुत ही ग्रेसफुल और क्लासी लगने वाला है. 

Advertisement
नंबर 5- ब्लैक कलर 

इन सब से अलग आप अपनी ग्रीन कलर की साड़ी को ब्लैक कलर के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं. ब्लैक एक ऐसा रंग है जो किसी भी साड़ी के साथ जंच जाता है. ग्रीन साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज पहनने से आपका लुक बोल्ड और स्टाइलिश दिखाई देगा. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: साथ आए हैं, साथ रहेंगे... उद्धव-राज का अब एक होना क्यों जरूरी? | Top Story
Topics mentioned in this article