गोवा के इस गांव में अंगारों से खेली जाती है होली, यहां जानिए उसका नाम

Holi festival : होली का पर्व दक्षिण गोवा में पणजी से 80 किलोमीटर दूर स्थित मोल्कोर्नेम गांव में एक अलग और अनोखे तरीके से मनाया जाता है, जहां इस अनुष्ठान के दौरान लोग खुद पर अंगारे बरसाते हैं. हालांकि उन्हें यह नहीं पता कि यह परंपरा कब से चली आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पणजी से 80 किलोमीटर दूर स्थित मोल्कोर्नेम गांव में एक अलग और अनोखे तरीके से मनाया जाता है.

पणजी, 07 मार्च (भाषा) :  भारत में होली रंगों के साथ खेली जाती है लेकिन गोवा के मोल्कोर्नेम गांव में दृश्य थोड़ा अलग है, जहां लोग गर्म अंगारे उछालते हैं जो उनके ऊपर गिरते हैं और इस अनोखे तरीके से वे यह त्योहार मनाते हैं. इस पर्व को ‘शेनी उजो' कहा जाता है. कोंकणी में, ‘शेनी' का अर्थ है उपला और ‘उजो' शब्द का अर्थ आग. होली का पर्व दक्षिण गोवा में पणजी से 80 किलोमीटर दूर स्थित मोल्कोर्नेम गांव में एक अलग और अनोखे तरीके से मनाया जाता है, जहां इस अनुष्ठान के दौरान लोग खुद पर अंगारे बरसाते हैं. हालांकि उन्हें यह नहीं पता कि यह परंपरा कब से चली आ रही है.

गोवा का मोल्कोर्नेम गांव

गांव के एक निवासी कुशता गांवकर ने कहा, ‘‘किसी को यह तो नहीं पता कि यह परम्परा कब से चली आ रही है, लेकिन ‘शेनी उजो' हमारी मंदिर संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. होली के त्योहार की पूर्व संध्या पर हर साल इस परम्परा का पालन किया जाता है.''

होली की पूर्व संध्या पर सैकड़ों लोग श्री मल्लिकार्जुन, श्री वागरोदेव और श्री झालमीदेव सहित विभिन्न मंदिरों के बीच खुले स्थान पर एकत्रित होते हैं और ‘शेनी उजो' अनुष्ठान किया जाता है. अनुष्ठान स्थल के आसपास 43 शिवलिंग है. गांव के अनुसार, ‘शेनी उजो' की तैयारी होली के त्योहार से करीब एक पखवाड़े पहले शुरू कर दी जाती है. उन्होंने बताया कि इस अनुष्ठान में हिस्सा लेने वालों को शाकाहारी भोजन करना होता है और विभिन्न व्यसनों से स्वयं को दूर रखना होता है.

गांव के एक अन्य निवासी सोनू गांवकर ने कहा, ‘‘अनुष्ठान में लोग नंगे पांव हिस्सा लेते हैं. अनुष्ठान पूरी रात जारी रहता है. प्रतिभागी पास के मैदान में एकत्रित होने से पहले मंदिरों के चारों ओर दौड़ते हैं. एक तरह से तेज गति से मंदिर की परिक्रमा की जाती है. लोग फिर तड़के उपले जलाते हैं और उन्हें ऊपर उछाल कर खुद पर अंगारे गिराते हैं. ''अनुष्ठान देखने आए लोग भी गिरते अंगारों के नीचे भाग सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Mumbai में Rohit Arya ने बच्चों को हथियार क्यों बनाया? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article