विदेश में घूमने का प्लान है तो जाइए इन देशों में नहीं पड़ती भारतीयों को वीजा की जरूरत, बस पासपोर्ट रखिए साथ

यहां कुछ ऐसे देशों के नाम बताएंगे जहांआपको वीजा बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी पासपोर्ट काफी है घूमने के लिए.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
आप यहां भी निकल सकते हैं घूमने. यहां पर भी आपको वीजा (visa) बनवाने की जरूरत नहीं है.

Travel tips : क्या आप इस बार देश नहीं बल्कि विदेश घूमने (Abroad travel plan) का प्लान बना रहे हैं, लेकिन वीजा कैसे बनेगा इस उलझन में फंसे हुए हैं तो आपको हम यहां पर कुछ ऐसे देशों के नाम बताएंगे जहां जाने के लिए वीजा बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी पासपोर्ट काफी है वहां घूमने के लिए. तो बिना देर किए चलिए जानते हैं उन कंट्रीज (visa country) के नाम. इन नुस्खों से यूरिक एसिड कर सकते हैं कंट्रोल, आज ही जानिए उन असरदार रेमेडी के बारे में

बिना वीजा वाली कंट्रीज के नाम

मालदीव - आपने अक्सर बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस को मालदीव की फोटोज पोस्ट करते हुए देखते होंगे. ये बॉलीवुड स्टार का फेवरेट डेस्टिनेशन है. यहां जाने के लिए आपको वीजा नहीं चाहिए होता है. 

मॉरीशस - यह देश भी उनमें से एक है, जहां जाने के लिए आपको वीजा नहीं चाहिए, बल्कि पासपोर्ट से ही आप एंट्री पा सकते हैं. यह शहर खूबसूरती के मामले में भी आगे है.

भूटान - भूटान भी आप घूमने के लिए निकल सकते हैं. यह देश बहुत खूबसूरत है. पासपोर्ट ही काफी है यहां घूमने जाने के लिए. 

इंडोनेशिया - इस लिस्ट में इंडोनेशिया भी आता है. आप यहां पर 30 दिन तक बिना वीजा के घूम सकते हैं. 

श्रीलंका - इसमें श्रीलंका भी आता है. अगर आप विदेश घूमना चाहते हैं और कम बजट में तो फिर ये देश आपके लिए परफेक्ट है. 

Advertisement

थाईलैंड - आप यहां भी निकल सकते हैं घूमने. यहां पर भी आपको वीजा बनवाने की जरूरत नहीं है. यह एक अच्छा ऑप्शन है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Diabetes: क्या सही जीवनशैली है डायबिटीज का इलाज? | Hum Log | NDTV India
Topics mentioned in this article