वैलेंटाइन डे के बाद अब Anti Valentine वीक की शुरूआत, जानिए किस दिन क्या है

Anti valentine weak 2023 : एंटी वैलेंटाइन वीक जो सिंगल लोगों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं माना जाता. आपको सुनकर ये थोड़ा अजीब लग सकता है. चलिए आज हम आपको बताते चलते हैं कि, आखिर इस पूरे सप्ताह कब और कौन सा खास दिन पड़ने वाला है,

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Slap day के दिन आपका किसी ने दिल दुखाया है या फिर ब्वॉयफ्रेंड ने धोखा दिया है तो उसे थप्पड़ मारकर गुस्सा जाहिर कर सकती हैं. 

Anti Valentine weak : यूं तो प्यार का कोई दिन नहीं होता, लेकिन प्यार का महीना कहा जाने वाले फरवरी अब पूरा होने को है. वहीं प्यार, इजहार और उपहार का हफ्ता यानि की वैलेंटाइन डे वीक अब बाय-बाय कर चला है. इस कड़ी में अब बारी है एंटी वैलेंटाइन वीक की, जो सिंगल लोगों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं माना जाता. आपको सुनकर ये थोड़ा अजीब लग सकता है. चलिए आज हम आपको बताते चलते हैं कि, आखिर इस पूरे सप्ताह कब और कौन सा खास दिन पड़ने वाला है, जिसका कुछ लोगों को बेसब्री से इंतजार है. 

एंटी वैलेंटाइन डे | Anti valentine day

  • 15 से 21 फरवरी तक एंटी वैलेंटाइन डे वीक मनाया जाता है. सप्ताह के पहले दिन स्लैप डे, किक डे, पर्फ्यूम डे, फ्लर्ट डे, कंफेशन डे, मिसिंग डे और ब्रेकअप डे होता है.

  • स्लैप डे (slap day) के दिन अगर आपका किसी ने दिल दुखाया है या फिर ब्वॉयफ्रेंड ने धोखा दिया है तो उसे थप्पड़ मारकर गुस्सा जाहिर कर सकती हैं. 

  • किक डे (kick day) के दिन आप अपने जीवन से सभी नकारात्मकता को दूर करने का निश्चय करते हैं. 17 फरवरी को आप परफ्यूम डे मनाते हैं. इस दिन आप खुद को एक इत्र उपहार में देते हैं ताकि जीवन गुलजार रहे.

  • वहीं, 18 फरवरी को आप उस व्यक्ति से हेल्दी फ्लर्ट (flirt day) कर सकते हैं जिसपर आपको क्रश है. वहीं, 19 फरवरी को कंफेशन डे मनाया जाता है. आप अगर किसी को पसंद करते हैं तो उससे प्यार का इजहार कर सकते हैं. 

  • मिसिंग डे (missing day) के दिन आप अपने प्यार को जता सकते हैं कि उन्हें कितना याद करते हैं. आप उनके जीवन में कितना महत्व रखते हैं. अंत में आता है ब्रेकअप डे. इस दिन आप अगर किसी टॉक्सिक रिलेशन में हैं तो इससे बाहर निकल सकते हैं.  

Featured Video Of The Day
Digital Data Protection के लिए नए नियम,आपका डेटा अब कितना सुरक्षित?
Topics mentioned in this article