Wheat Flour Recipe: आटे से बनी ये चीजें खाकर हेल्थ की नहीं करनी पड़ेगी चिंता, खाने के बाद हर कोई करेगा तारीफ

Wheat flour snacks healthy : जो लोग खाने के शौकीन होते हैं तो कभी-कभी मैदे से बनी चीजें खा लेते हैं. अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. आप आटे की बनी हुई ये चीजें खाकर अपनी फेवरेट डिशेज को भूल जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गेहूं के आटे से भी टेस्टी पैन केक बनाया जा सकता है.

Wheat Flour Recipe: फिट रहने के लिए हेल्दी खाना (Healthy Food) बेहद जरुरी होता है. अगर आप अपने खान-पान का खास ध्यान नहीं रखते हैं इससे आपकी सेहत पर असर पड़ने लगता है. अपनी हेल्थ का खास ध्यान रखने के लिए मैदे (Maida) से बनी चीजें खाने से बचना चाहिए. मैदा आपके शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाता है. मगर जो लोग खाने के शौकीन होते हैं तो कभी-कभी  मैदे से बनी चीजें खा लेते हैं. अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. आप आटे (Wheat Flour) की बनी हुई ये चीजें खाकर अपनी फेवरेट डिशेज को भूल जाएंगे. आइए आपको इन डिशेज और इनकी रेसिपी के बारे में बताते हैं.

फटाफट कम होगा वजन, झटपट अंदर चला जाएगा पेट, बस ट्रेडमिल पर ऑन कर लें ये वाला मोड

Photo Credit: Pexels



दाल पिट्ठी
ये सबसे आसान रेसिपी है. इसे बनाने के लिए पहले गेहूं का आटा गूंथकर छोटी लोई बना लें. अब इसे फूल की शेप में काट लीजिए. अब अरहर की दाल को कुकर में आधा पका लें. उसके बाद ये गेहूं के आटे की लोई आधी पकी हुई दाल में डालकर पकाएं. अब इसे आलू के चोखा या मिर्च के अचार के साथ सर्व करें.

आटे के समोसे
इसे सिंपल समोसे की तरह ही बनाना है. बस मैदे की जगह गेंहू के आटे का इस्तेमाल करना है और आलू की जगह मटर-दाल पीसकर भरनी है. ये समोसे मैदे के समोसे से कई ज्यादा स्वादिष्ट होने वाले हैं.

आटे की मठरी
मैदे की मठरी की जगह इस बार आटे की मठरी ट्राई कीजिए. ये मैदे से ज्यादा कुरकुरी बनती है. इसे घर में एक बार जरूर बनाएं.

पैनकेक
पैनकेक खाना सभी को बहुत पसंद होता है. मगर मैदे की वजह से इसे कम ही खा पाते हैं मगर अब परेशान होने की जरुरत नहीं है गेहूं के आटे से भी टेस्टी पैन केक बनाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए गेहूं का आटा, अंडे, दूध और शहद से बनाएं. इसे गार्निश करने के लिए ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल करें. इससे आपको खूब प्रोटीन और फाइबर मिलेगा.



ठेकुआ
छठ में लोग ठेकुआ जरूर खाते हैं. पूजा के लिए ये बनाया जाता है. जिनके घरों में छठ नहीं होती है वो अपने दोस्तों के घर से आए हुए ठेकुआ जरुर खा लेते हैं. इसे आप गेहूं के आटे से बना सकते हैं. साथ ही ये हेल्दी रहे तो चीनी की जगह गुड़ का इस्तेमाल कीजिए.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jhansi College Fire: 18 शिशुओं के इलाज की क्षमता फिर भी 50 नवजात थे एडमिट, NDTV का Reality Check
Topics mentioned in this article