आपका बॉडी टेम्परेचर बताता है आपकी फिटनेस और इम्युनिटी का हाल

Healthy body temperature tips: आपका बॉडी टेम्परेचर सिर्फ बुखार का नहीं, बल्कि फिटनेस और इम्युनिटी लेवल का भी आईना है. संतुलित जीवनशैली से आप इसे हेल्दी रेंज में रख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आपका बॉडी टेम्परेचर ही है आपकी हेल्थ का गुप्त राज

Tips to maintain body temperature: अक्सर हम बुखार होने पर ही अपने शरीर का तापमान चेक करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नॉर्मल बॉडी टेम्परेचर भी आपकी फिटनेस और इम्युनिटी का सीधा संकेत देता है? हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि, शरीर का तापमान आपके मेटाबॉलिज़्म, हार्मोन और इम्यून सिस्टम की एक्टिविटी से जुड़ा होता है.

लो टेम्परेचर और फिटनेस | Low Temperature and Fitness

अगर आपका शरीर का तापमान अक्सर 36°C (96.8°F) से कम रहता है, तो यह संकेत हो सकता है कि आपका मेटाबॉलिज़्म स्लो है. ऐसे लोगों को थकान जल्दी होती है, एक्सरसाइज का असर कम दिखता है और वेट लॉस मुश्किल हो जाता है. यह शरीर की एनर्जी लेवल और फिटनेस पर असर डालता है.

हाई टेम्परेचर और इम्युनिटी | High Temperature and Immunity

शरीर का सामान्य तापमान 36.5°C से 37.5°C के बीच होना चाहिए. अगर यह इससे ज्यादा है, तो यह बताता है कि इम्यून सिस्टम किसी इंफेक्शन से लड़ रहा है. हल्का बुखार भी इस बात का संकेत है कि शरीर अपने डिफेंस मोड में है और वायरस या बैक्टीरिया से लड़ रहा है.

बैलेंस्ड टेम्परेचर और हेल्दी बॉडी | Balanced Temperature and Healthy Body

अगर आपका तापमान सामान्य है, तो यह दर्शाता है कि आपका शरीर एनर्जी, हार्मोन और इम्युनिटी के बीच सही संतुलन बनाए हुए है. ऐसे लोग ज्यादा एक्टिव, फिट और हेल्दी महसूस करते हैं. यही कारण है कि डॉक्टर हेल्थ चेकअप में हमेशा टेम्परेचर चेक करते हैं.

कैसे रखें शरीर का तापमान सही? | How to Maintain Healthy Body Temperature

  • रोज़ाना हल्की-फुल्की एक्सरसाइज और योग करें.
  • पर्याप्त पानी पिएं और हाइड्रेटेड रहें.
  • संतुलित डाइट लें जिसमें विटामिन और मिनरल्स हों.
  • पर्याप्त नींद लें और स्ट्रेस कम करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Russia ने Iran को दिया ऐसा ब्रह्मास्त्र जिससे Israel की टेंशन बढ़ेगी? | Iran Russia Deal