भूकंप आए तो घबराएं नहीं, बस ध्यान रखें ये 5 जरूरी बातें, बच्चों को भी जरूर बताएं

Earthquake Guidelines: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. ऐसे में भूकंप को लेकर सही जानकारी होना बेहद जरूरी है. यहां जानिए भूकंप के दौरान किन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
What To Do During An Earthquake: भूकंप आने पर क्या करें और क्या नहीं, जानें यहां.  

Earthquake In Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस करते हुए हुई है. इस भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है. भूकंप के ये झटके इतने तेज थे कि इनसे इमारतें हिलने लगीं जिसके बाद लोग भागते हुए घर के बाहर आए. ऐसे में भूकंप (Earthquake) में क्या करना चाहिए जैसी बातें दिमाग में कौंधने लगती हैं. इसीलिए पहले से ही भूकंप को लेकर जागरूकता और सही जानकारी होना बेहद जरूरी है. यहां जानिए अगर कभी भूकंप के झटके महसूस होते हैं तो किस तरह बिना घबराए और संयम खोए खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है. घर के छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक को इन बातों का पता होना जरूरी है. 

नाखून या चाकू से नहीं बल्कि इस चीज से छीलें मटर, मिनटों में लग जाएगा दानों का ढेर इस आसान तरीके से

भूकंप आने पर क्या करें | What To Do During An Earthquake 

  1. अपना संयम बनाए रखें. भूकंप आने पर अफरा-तफरी मचाने के बजाए आप जहां हैं वहीं रहें. हालांकि, अगर आप किसी हाई-राईज बिल्डिंग के पहले या दूसरे फ्लोर पर रहते हैं तो तुरंत बाहर निकलकर खुले स्थान पर आने की कोशिश करें. लेकिन, तीसरी या उससे ऊंची मंजिल पर रहने वाले अंदर रहें क्योंकि भूकंप (Bhukamp) के दौरान सीढ़ियों या लिफ्ट में फंसने का खतरा रहता है. 
  2. अगर आप बंद दरवाजों के भीतर किसी कमरे में हैं तो इमारत के बीच में कहीं दीवार के सहारे खड़े हो जाएं या फिर किसी टेबल या डेस्क के नीचे बैठ जाएं. इस बात का ध्यान रखें कि आप खिड़कियों और बाहर खुलने वाले दरवाजों से दूर रहें. 
  3. बड़े आइटम जैसे कैबिनेट्स, अलमारी और फ्रिज वगैरह से दूर रहें. ये चीजें भूकंप के दौरान तेजी से आपके ऊपर गिर सकती हैं. भूकंप के बाद यदि आप बिल्डिंग से निकल रहे हैं तो इन टूटी-फूटी चीजों को देखते हुए निकलें, टूटे कांच या टूटी बिजली की तारों से बचकर रहें. 
  4. अगर आपके ऊपर सीलिंग टूटकर गिरने लगे या आस-पास इमारत गिरने लगे तो अपने मुंह और नाक को किसी कपड़े, स्कार्फ या रूमाल से ढक लें ताकि आपको सांस लेने में तकलीफ ना हो. 
  5. अगर आप भूकंप के दौरान किसी सड़क पर हैं तो खुले स्थान पर आने की कोशिश करें और बिल्डिंग, पुल और बिजली के खंबों से दूर रहें. वहीं, अगर आप किसी चलती गाड़ी में हैं तो अपनी स्पीड कम कर लें और रोड के साइड में जहां गाड़ी खड़ी की जा सकती है वहां गाड़ी (Vehicle) रोक लें. कार के अंदर रहें और रेडियो पर जानकारी सुनते रहें. 
भूकंप के तुरंत बाद क्या करें 
  • अगर आप भूकंप के बाद सोकर उठे हैं तो बिजली के उपकरण इस्तेमाल करने से परहेज करें. लाइटर या माचिस ना जलाएं क्योंकि गैस पाइप के डैमेज होने की संभालना रहती है. रोशनी के लिए फ्लैशलाइट जलाई जा सकती हैं. 
  • अगर आपको चोट लगी है तो बैंडेज वगैरह लगाकर खून को बहने से रोकें. 
  • अगर आप मलबे के नीचे दब जाएं तो खुद को शांत रखने की कोशिश करें जिससे आपकी ऊर्जा बच सके. 
  • अगर पानी नहीं है और आप गीली मिट्टी के आस-पास हैं तो कपड़े को गीला करके अपने होंठों पर लगाएं. प्यास दूर रखने के लिए मुलायम पत्थर को मुंह में रखा जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War पर Donald Trump का बड़ा बयान, Putin और Zelenskyy से कह दी बड़ी बात | NDTV India