Dengue के मरीज ऐसे रखें अपना ध्यान, बरतें ये सावधानियां नहीं तो सेहत हो जाएगी और खराब

Dengue patient : आपके घर में अगर कोई डेंगू से पीड़ित है तो उसका खास ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है वरना सेहत ज्यादा बिगड़ सकती है. इस लेख में हम आपको आज बताएंगे डेंगू के मरीज को क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ताकि वो जल्दी ठीक हो सकें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Dengue के मरीज को ज्यादा से ज्यादा आराम करना चाहिए, ताकि रिकवरी जल्दी हो सके.

Dengue precautions : डेंगू ऐसा संक्रमण है जिसमें प्लेटलेट्स (platelets) कम हो जाती हैं. इसमें इम्यूनिटी लेवल लो हो जाती है बिल्कुल. इस बीमारी में जरा सी भी लापरवाही मरीज के लिए जानलेवा हो सकती है. इसलिए आपके घर में अगर इससे कोई पीड़ित है तो उसका खास ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है वरना सेहत ज्यादा बिगड़ सकती है. इस लेख में हम आपको आज बताएंगे डेंगू के मरीज (dengue patient precautions) को क्या-क्या सावधानियां इस दौरान बरतनी चाहिए ताकि वो जल्दी ठीक हो सकें.

डेंगू में कौन-कौन सी सावधानियां बरतें

- सबसे पहली बात तो डेंगू के मरीज को ज्यादा से ज्यादा आराम करना चाहिए, ताकि रिकवरी जल्दी हो सके. वहीं, घर में अगर कूलर है तो उसमें पानी रोज बदलें नहीं, तो उसमें डेंगू फैलाने वाले मच्छर पैदा हो सकते हैं.

- इसके अलावा खिड़की दरवाजे बंद करके रखें ताकि मच्छरों की एंट्री ना हो घर में. इसके अलावा डेंगू के मरीज को पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पीना चाहिए ताकि डिहाइड्रेशन ना हो. 

- इस दौरान डेंगू के मरीज को नारियल पानी, नींबू पानी, सब्जी का रस जरूर पिलाएं. इससे रिकवरी जल्द होगी. डेंगू के मरीज को बिना डॉक्टर की सलाह पर कोई दवा ना दें. बुखार अगर तेज हो तो मरीज को ठंडी पट्टी करें माथे पर. 

- इस बीमारी में जब मरीज का बुखार उतर जाए तो ज्यादा ध्यान दें, क्योंकि इसके बाद पेट में तेज दर्द , लाल चकत्ते, सांस लेने में तकलीफ शुरू हो सकती है. ऐसी स्थिति में डॉक्टर से तुरंत सलाह लीजिए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

दशहरे को लेकर तैयार है मैसूर का अम्बा विलास महल, एक लाख बल्वों से जगमगा रहा है राजमहल

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाए ताबड़तोड़ Missile | News Headquarter