कहीं आप गुलाबजल में इन चीजों को मिलाकर फेस पर तो नहीं लगाते, स्किन हो जाएगी डैमेज

Gulabjal ke nuksan : हम आपको यहां पर बताने वाले हैं आखिर गुलाब जल में किन चीजों को मिलाकर फेस पर नहीं लगाना चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गुलाबजल मेकअप रिमूवर का भी काम बखूबी करता है. 

Gulabjal side effects : गुलाबजल का उपयोग चेहरे की खूबसूरती निखारने में किया जाता है. यह टोनर गुलाब की पंखुड़िय़ों से तैयार किया जाता है. रोज वॉटर आपकी स्किन में कसाव लाने का काम करता है. इससे चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन कम होती हैं. लेकिन कुछ लोग इसका इस्तेमाल गलत तरीके से करते हैं जिसके कारण यह स्किन को फायदे की बजाय नुकसान पहुंचाता है. हम आपको यहां पर बताने वाले हैं आखिर गुलाब जल में किन चीजों को मिलाकर फेस पर नहीं लगाना चाहिए. 

ठंड में भारी कंबल को बिना पानी के इस तरीके से करें साफ, धूप में सुखाने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत 

गुलाब जल में क्या नहीं मिलाएं

- रोज वॉटर को फेस ऑयल के साथ मिक्स करके अप्लाई नहीं करना चाहिए. क्योंकि, गुलाब जल वाटर बेस्ड होता है इसलिए संभव है कि यह ऑयल के साथ अच्छी तरह मिक्स न हो. ऐसे में आप पहले गुलाब जल लगाएं फिर कुछ देर बाद फेस ऑयल अप्लाई करें.

- विटामिन सी (Vitamin c) भरपूर नींबू को गुलाब जल में मिक्स करके नहीं लगाना चाहिए. इससे आपकी स्किन में जलन हो सकती है.

- अगर आप अल्कोहल बेस्ड टोनर का इस्तेमाल करते हैं तो उसके साथ गुलाब जल को कभी मिक्स ना करें. इससे स्किन में रूखापन, जलन (skin irritation) की शिकायत हो सकती है.

- वहीं, कुछ लोग क्ले फेस पैक (clay face pack) इस्तेमाल करते समय उसमें गुलाबजल मिक्स कर देते हैं. जो कि नहीं करना चाहिए. क्ले में अलग-अलग पीएच लेवल हो सकते हैं. जिससे आपको स्किन में इरिटेशन हो सकता है.

गुलाब जल के फायदे

- यह फेस को डीप क्लींजिंग करता है. यह आयुर्वेदिक होने के नाते किसी तरह का नुकसान स्किन को नहीं पहुंचाएगा.

- वहीं, गुलाबजल मेकअप रिमूवर का भी काम बखूबी करता है. 

- यह चेहरे पर कसाव लाने का काम करता है. 

 अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Atul Subhash Case: अतुल सुभाष की खुदकुशी के बाद कई सवाल | City Centre | Bengaluru
Topics mentioned in this article