Weekend Marriage का बढ़ रहा है ट्रेंड, जानिए कैसी होती हैं ये शादियां

इस आर्टिकल में यूनिक तरह की शादी का बढ़ रहा ट्रेंड, जिसे वीकेंड मैरिज (weekend Marriage ) कहते हैं उसके बारे में बताने जा रहे हैं, आखिर इस मैरिज में कपल्स किस तरह एक दूसरे के साथ रहते हैं क्या टर्म एंड कंडीशन हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Relationship tips : इस शादी में कपल्स केवल वीकेंड में मिलते हैं और पूरा टाइम एक दूसरे के साथ बिताते हैं.

weekend Marriage : वीकेंड मैरिज का कॉन्सेप्ट इन दिनों जोर पकड़ रहा है, हालांकि इस अरेंजमेंट के पीछे कई कारण हो सकते हैं. मिलेनियल्स के बीच यह शादी पॉपुलर हो रही है. हालांकि, इस तरह की शादी का कॉन्सेप्ट उन कपल्स के लिए है जो अलग अलग शहर में नौकरी कर रहे हैं. वीकेंड मैरिज जापान में सामान्य होता जा रहा है, जिसमें पति-पत्नी केवल सप्ताह के अंत में एक दूसरे को मिलते हैं और वर्किंग डेज में अलग-अलग रहते हैं. इस शादी से जुड़े और क्या फैक्ट्स हैं लेख में आगे बताया जा रहा है.

क्या है वीकेंड मैरिज

  • इस शादी में कपल्स केवल वीकेंड में मिलते हैं और पूरा टाइम एक दूसरे के साथ बिताते हैं फिर वर्किंग डेज में एक दूसरे से अलग हो जाते हैं. इस तरह की शादी का अरेंजमेंट एक दूसरे को आजादी देने के लिए किया गया है. इस शादी में कपल्स घर की जिम्मेदारियों को भी आपस में बांट लेते हैं, ताकि केवल एक के ऊपर बोझ ना रहे. 

वीकेंड मैरिज के फायदे

1- इस तरह की शादी के पीछे का कांसेप्ट यह है कि कपल्स को पर्सनल स्पेस मिले. इससे वो अपनी हॉबीज और सोशल एक्टिविटीज पर बिना किसी टेंशन के ध्यान दे सके. इससे दोनों की बेहतर ग्रोथ होती है.

2- एक और फायदा यह हो सकता है कि वीकेंड में एक-दूसरे से मिलने की एक्साइटमेंट शादी को ताज़ा और जीवंत बनाए रखने में मदद करेगी.

3- इस शादी में आप एक दूसरे के महत्व को ज्यादा समझेंगे. इससे आपकी इमोशनल और फिजिकल बॉन्ड दोनों ही अच्छी होगी. आप एक दूसरे के लिए सरप्राइज प्लान कर सकते हैं जिससे रिश्ता का मजा और बढ़ जाएगा.

न्यूली एंगेज्ड परिणीति चोपड़ा ने मुंबई लौटने पर प्रशंसकों का किया अभिवादन


 

Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi ससुराल को लेकर Akhilesh Yadav से क्यों भिड़ गए !