Termites Remedies: बारिश का मौसम गर्मी से राहत देने का काम करता है. हालांकि, इस मौसम में कई तरह की परेशानियां भी बढ़ जाती हैं. खासकर बरसात में छोटे-छोटे कीड़े मकौड़े परेशान करने लगते हैं. इन्हीं कीड़ों में से एक हैं दीमक. दिखने में बेहद छोटे ये कीड़े कई बार बड़ा-बड़ा नुकसान कर जाते हैं. दीमक लकड़ी, कागज और दीवारों को धीरे-धीरे खा जाती है. ऐसे में अगर आपके महंगे फर्नीचर में भी दीमक लग गई है और आप इनसे छुटकारा पाने का कोई नेचुरल तरीका ढूंढ रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. यहां हम आपको दीमक को जड़ से खत्म करने के कुछ ऐसे ही असरदार तरीके बता रहे हैं.
कैसे करें दीमक का सफाया?
नीम का तेल (Neem Oil)इसके लिए आप नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. नीम का तेल दीमक के लिए जहर की तरह काम करता है. ऐसे में एक स्प्रे बोतल में इस तेल को भर लें और लकड़ी या दीमक वाली जगह पर अच्छे से स्प्रे करें. लगातार 4–5 दिनों तक दिन में दो से तीन बार ऐसा करने से दीमक मरने लगेगी.
सफेद सिरका और नींबू का रस भी दीमक को मारने में असर दिखाता है. ऐसे में आप सिरके और नींबू के रस को मिलाकर एक नेचुरल स्प्रे तैयार कर सकते हैं. इसके लिए बराबर मात्रा में सफेद सिरका और नींबू का रस मिलाएं. इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर दीमक वाली जगह पर छिड़कें. रोजाना 1–2 बार ऐसा करें. इससे भी आपको दीमक को खत्म करने में मदद मिल सकती है.
नमक भी दीमक को मारने का काम करता है. ऐसे में दीमक मारने के लिए आप नमक की मदद ले सकते हैं. इसके लिए पानी में नमक मिलाएं और इस घोल को दीमक वाली जगह पर डालें या स्प्रे करें. ऐसा करने से भी कुछ दिनों में दीमक मरने लगती है.
दीमक अंधेरे और नमी वाली जगह में पनपती है. ऐसे में फर्नीचर, किताबें या दीमक लगी चीजों को 2–3 दिन तक धूप में रखें. सूरज की गर्मी से दीमक मर जाती हैं और दुबारा नहीं आती हैं.
- फर्नीचर या किताबों में दोबारा दीमक न लगे, इसके लिए कुछ खास बातों पर ध्यान देना जरूरी है. जैसे-
- घर को हमेशा सूखा और हवादार रखें.
- लकड़ी को नियमित रूप से साफ करें.
- नमी वाली जगहों को सुखाते रहें.
- इन सब से अलग फर्नीचर को दीवार से थोड़ा दूर रखें.