Under Eye Cream लगाती हैं तो कभी नहीं करें ये 2 गलती, डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया फायदे की जगह होने लगेंगे नुकसान

How To Apply Eye Cream: स्किन एक्सपर्ट बताती हैं, ज्यादातर लोग अंडर आई क्रीम लगाते हुए 2 आम गलतियां करते हैं, जिनसे बचना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अंडर आई क्रीम लगाते हुए न करें ये गलती

Under Eye Cream: अंडर आई क्रीम स्किन केयर का जरूरी पार्ट बन चुकी हैं. डार्क सर्कल्स, फाइन लाइन्स और पफीनेस से छुटकारा पाने के लिए अंडर आई क्रीम का इस्तेमाल किया जाता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर इन क्रीम को सही तरीके से नहीं लगाया जाए, तो ये फायदे की जगह उल्टा स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं? मामले को लेकर डर्मेटोलॉजिस्ट रेनिता राजन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में स्किन एक्सपर्ट बताती हैं, ज्यादातर लोग अंडर आई क्रीम लगाते हुए 2 आम गलतियां करते हैं, जिनसे बचना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-

हल्दी से कैसे साफ करें पीले दांत? Dr. Hansaji Yogendra ने बताया इन 2 तरीकों से साफ हो जाएगी दांतों की पीली परत, मोती जैसे दिखेंगे Teeth

अंडर आई क्रीम लगाते हुए न करें ये गलती 

नंबर 1- जरूरत से ज्यादा क्रीम लगाना

डर्मेटोलॉजिस्ट बताती हैं, यह सबसे आम और सबसे बड़ी गलती है. लोग सोचते हैं कि ज्यादा क्रीम लगाने से बेहतर और तेज असर होगा, लेकिन इसका असर उल्टा ही होता है. आंखों की त्वचा बेहद नाजुक होती है और उसे बहुत ज्यादा प्रोडक्ट की जरूरत नहीं होती है. ज्यादा क्रीम लगाने से स्किन उस क्रीम को ठीक से अवशोषित नहीं कर पाती है, जिससे क्रीम स्किन की सतह पर ही बनी रहती है. इससे आंखों में जलन, खुजली या सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. 

कितनी मात्रा में लगाएं अंडर आई क्रीम?

स्किन एक्सपर्ट्स बताती हैं, केवल एक चावल के दाने जितनी क्रीम दोनों आंखों के लिए काफी होती है. इसे रिंग फिंगर से हल्के हाथों से टैप करते हुए लगाएं, जिससे दबाव भी कम पड़े और स्किन को नुकसान न हो.

नंबर 2-  देप रात में क्रीम लगाना

ज्यादातर लोग रात को सोने से पहले अंडर आई क्रीम लगाते हैं. हालांकि, डर्मेटोलॉजिस्ट इसे भी गलत बताती हैं. रेनिता राजन बताती हैं, रात का समय स्किन के रिपेयर और रीजेनरेशन के लिए सबसे बेहतर माना जाता है, इसलिए लोग अक्सर अंडर आई क्रीम रात में ही लगाते हैं. लेकिन ऐसा करने से अगली सुबह आंखों के नीचे पफीनेस बढ़ जाती है. इससे अलग अगर आप रात में फेस-डाउन कर या साइड में सोते हैं, तो क्रीम आपकी आंखों में जा सकती है, जिससे जलन या सूजन हो सकती है. ऐसे में बेहतर है कि आप अंडर आई क्रीम को शाम के समय लगाएं और रात को सोने से पहले आंखों को अच्छी तरह साफ कर लें. ऐसा करने से भी आपको उतने ही फायदे मिलने वाले हैं. 

डर्मेटोलॉजिस्ट बताती हैं, अंडर आई क्रीम स्किन केयर रूटीन का जरूरी हिस्सा है, लेकिन इसे सही तरीके से और सावधानी से इस्तेमाल करना भी उतना ही जरूरी है. ऐसे में अंडर आई क्रीम लगाते हुए इन दो बातों का ख्याल जरूर रखें. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
SCO Summit 2025: Modi-Jinping की दोस्ती से बौखलाया America | USA's Peter Navarro | Top News
Topics mentioned in this article