यहां जानिए कब ऑफिस में रोमांस करना माना जाता है गलत, आपकी इमेज हो सकती है खराब

Is it right office romance : किसी के प्रति आकर्षित होना और जुड़ाव महसूस करना गलत नहीं है, लेकिन वर्कप्लेस पर रोमांस कई बार आपकी इमेज को खराब कर सकता है, इसलिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिसके बारे में हम लेख में बताने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ऑफिस में मिलने की बजाए आप दोनों बाहर टाइम स्पेंड करें, जितना हो सके अपने रोमांस को सीक्रेट रखें.

Office romance : आजकल ऑफिस में रोमांस करना बेहद आम हो गया है. अब महिला-पुरुष दोनों ही वर्किंग हैं, ऐसे में उनका एक अहम समय ऑफिस में ही गुजरता है. इस दौरान लोग अपने कलीग्स के साथ लंच शेयर करना और गॉसिप करना नहीं भूलते. कई लोग तो ऐसे भी होते हैं, जो अपने घर परिवार की भी जुड़ी बातें भी अपने कलीग्स से साझा करने लगते हैं. इस कारण भी उनके बीच एक इमोशनल बॉन्ड बन जाता है. यह इमोशनल जुड़ाव कई बार प्यार में बदल जाता है. हालांकि, किसी के प्रति आकर्षित होना और जुड़ाव महसूस करना गलत नहीं है, लेकिन वर्कप्लेस पर रोमांस कई बार आपकी इमेज को खराब कर सकता है, इसलिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिसके बारे में हम लेख में बताने जा रहे हैं.

ऑफिस में रोमांस करते समय इन बातों का रखें ख्याल

  • आजकल वर्कप्लेस पर एकस्ट्रा मैरिटल अफेयर के केसेज बहुत बढ़ गए हैं. अगर आप ऐसे किसी व्यक्ति के प्रति अट्रैक्ट हो रहे हैं तो आपको अपने ऊपर कंट्रोल करने की जरूरत है, क्योंकि किसी शादीशुदा व्यक्ति के साथ रोमांस आपकी छवि को खराब कर सकता है.

  • अगर आपका अपने कलीग्स के साथ अफेयर चल रहा है, तो फिर आप बहुत ज्यादा उसके साथ ऑफिस में ना घूमें. नहीं तो फिर आप गॉसिप का केंद्र बन सकते हैं. ऑफिस में मिलने की बजाए आप दोनों बाहर टाइम स्पेंड करें, जितना हो सके अपने रोमांस को सीक्रेट रखें.

Rakul Preet Singh नीले स्विम सेट में लग रही हैं बेहद खूबसूरत, आप भी उनके इस कूल लुक को कर सकती हैं रिक्रिएट

  • आपका अगर ऑफिस में रोमांस चल रहा है तो आप वर्क प्लेस पर एक दूसरे से करीब दिखने से बचें, बल्कि अन्य सहकर्मियों की तरह ही एक दूसरे को ट्रीट करें. इससे आप अपने रिलेशन को प्राइवेट रख पाएंगे.

  • वहीं, आप ऑफिस के किसी भी व्यक्ति से अपने अफेयर के बारे में चर्चा न करें, क्योंकि इससे आप दोनों की रिश्ते की बात पूरे ऑफिस में गॉसिप का विषय बन सकती है, जो आपकी इमेज को खराब कर सकता है.

  • इसके अलावा आप ऑफिस में सिस्टम पर बैठकर मेल पर या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निजी बातचीत न करें. ऐसा करने से किसी की भी नजर चैट पर पड़ सकती है. फिर इसको छिपा पाना आपके लिए मुश्किल होगा.

दिशा पटानी, मौनी रॉय, सुज़ैन-अर्सलान को अंशुल गर्ग के बर्थडे पार्टी में किया गया स्पॉट

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: Ludhiana में NRI युवक ने क्यों दी जान? California से पंजाब लाए जाएंगे दो Gangster!
Topics mentioned in this article