Monkeypox Virus का नाम सुनते ही घबराएं नहीं, बस जान लें इसके लक्षण और सामान्य जानकारी, फिर नहीं सताएगा डर

Monekypox Virus Information: मंकीपॉक्स वायरस के लगातार बढ़ रहे खतरे से घबराएं नहीं बस इसकी सामान्य जानकारी रखें. इसके लक्षण और फैलने से जुड़ी जरूरी जानकारी यहां दी गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Monkeypox Virus Symptoms: जानिए मंकीपॉक्स से जुड़ी हर जरूरी जानकारी.

Monkeypox Virus: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार मंकीपॉक्स से 19 देश प्रभावित हो चुके हैं और 131 से ज्यादा लोग मंकीपॉक्स से पीड़ित हैं. देखने में शरीर पर बड़े-बड़े फोड़े और फफोले वाले इस मंकीपॉक्स (Monkeypox) के और भी कई लक्षण (Sympotoms) हैं जिनसे आप शायद अंजान होंगे. किसी भी वायरस की तरह मंकीपॉक्स वायरस से बचने के लिए भी कुछ जरूरी सावधानी (Precautions) बरतना बेहद जरूरी है जिसके लिए इसकी सही जानकारी होनी चाहिए. मंकीपॉक्स किस तरह शरीर को प्रभावित करता है यह भी जान लीजिए. 

क्या है मंकीपॉक्स वायरस | What is Monkeypox Virus

ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस सीनियर फर्मास्यूटिकल एनालिस्ट सैम फजेली (Sam Fazeli) के अनुसार, मंकीपॉक्स चिकनपॉक्स और स्मॉलपॉक्स की तरह ही एक ओर्थोंपॉक्सवायरस है. लेकिन, मृत्यु दर के मामले में यह स्मॉलपॉक्स से कम प्रोब्लमेटिक है. मंकीपॉक्स अपने नाम के अनुसार बंदरों से फैलने वाला वायरस नहीं है. 

कैसे फैलता है मंकीपॉक्स?

  • मंकीपॉक्स (Monkeypox) पीड़ित व्यक्ति के शरीर से निकले संक्रमित फ्लूइड (Contaminated Fluids) के संपर्क में आने से फैलता है. खासकर अगर व्यक्ति पीड़ित के अत्यधिक करीब आता है तब इसके फैलने की संभावना सबसे ज्यादा होती है.
  • मंकीपॉक्स से पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आई सतह को छूने पर भी व्यक्ति मंकीपॉक्स से पीड़ित हो सकता है. 
  • कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार मंकीपॉक्स पीड़ित व्यक्ति के साथ सेक्स करने या शारीरिक रूप से करीब आने पर भी फैल सकता है. 

मंकीपॉक्स के लक्षण 

  • मंकीपॉक्स की शुरुआत सिरदर्द और बुखार से होती है. आमतौर पर इसके शुरुआती लक्षण किसी सामान्य वायरल इन्फेक्शन (Infection) जैसे ही होते हैं. 
  • व्यक्ति के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होने लगती है. शरीर का तापमान बढ़ने लगता है और शरीर में कई तरह के केमिकल्स रिलीज होने लगते हैं जिनसे मसल्स में दर्द रहता है.  
  • 1 से 2 हफ्तों के बीच कई लोगों के शरीर में रैशेज होने लगते हैं जो आगे चलकर फोड़े बन जाते हैं. 
  • फोड़े (Pustules) होने पर बैक्टीरियल इन्फेक्शन का खतरा होता है. 
मंकीपॉक्स से सावधानी 

  • मंकीपॉक्स वायरस से पीड़ित होने के कुछ दिनों बाद वैक्सीन (Vaccine) लगवा लेने पर इससे बचा जा सकता है. 
  • यह कोविड से कम संक्रामक वायरस है. इसलिए बहुत ज्यादा घबराने की आवश्यकता नहीं होती. 
  • यह बहुत जल्दी नहीं फैलता. संक्रमित व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखने पर संक्रमण से बचा जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal को घेरेंगे 2 पूर्व CM के बेटे? BJP की लिस्ट से पहले गरमाई राजनीति | Hot Topic
Topics mentioned in this article