युवाओं का नया लव स्‍टाइल,अब पार्टनर को इंप्रेस कर रहे हैं कैटफ‍िश‍िंग से, जान‍िए इस न्‍यू ट्रेंड को

Reverse catfishing: जब पूरी दुनिया सोशल मीडिया पर फिल्टर्स, फैशन और फ्लेक्सिंग के पीछे भाग रही है. तब जनरेशन Z(Gen Z) ने एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है- रिवर्स कैटफिशिंग

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Reverse Catfishing: चलिए जानते हैं क्या है, रिवर्स कैटफशिंग

Reverse cafishing: रिवर्स कैटफिशिंग को समझने से पहले आप ये जान लीजिए की आखिर ये कैटफिशिंग (catfishing) क्या है. कैटफिशिंग का मतलब होता है किसी ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी पहचान को झूठे या ज़्यादा आकर्षक तरीके से लोगों को दिखाना. फोटोशॉप्ड तस्वीरें, नकली प्रोफाइल या फर्जी पहचान बनाना है. रिवर्स कैटफिशिंग इसका बिल्कुल उल्टा है (reverse catfishing gen z dating strategy). इसमें लोग जानबूझकर अपने आपको ऑनलाइन कम आकर्षक दिखाते हैं, ताकि सामने वाला उन्हें असल ज़िंदगी में देखकर चौंक जाए. आज की युवा पीढ़ी दिखावे से थक चुकी है. वे किसी को इम्प्रेस नहीं करना चाहते, बल्कि एक असली कनेक्शन बनाना चाहते हैं. तो चलिए जानते है कुछ और बातें रिवर्स कैटफशिंग के बारे में. यहां आप बेहतर तरह से समझ सकेंगे इस नए डेटिंग ट्रेंड को.(reverse catfishing)

क्यों कर रहे हैं Gen Z ऐसा?

1. असलियत की चाह (Authenticity)

Gen Z वो पीढ़ी है जो डिजिटल दुनिया में पली-बढ़ी है. उन्हें पता है कि कैसे एक फिल्टर, अच्छा लाइटिंग या ज़्यादा सोच-समझकर लिखा गया बायो किसी की सच्चाई को छुपा सकता है. इसलिए अब ये पीढ़ी दिखावे को छोड़कर असलियत की तलाश में है.

शनिवार, रविवार और सोमवार के इस लॉन्ग वीकेंड पर दिल्ली से पास इन 5 खूबसूरत जगहों का बना लीजिए प्लान

Advertisement

2. दिखावे से थकान (forbidding appearance)

हर कोई अब जिम सेल्फी, विदेश की ट्रिप और परफेक्ट लाइफस्टाइल के पीछे नहीं भाग रहा. अगर काई अपने messy रूम या बिना मेकअप वाली फोटो डालता है. तो वो कूल माना जाता है.

Advertisement

3. इमोशनल सेफ्टी (emotional safety)

रिवर्स कैटफिशिंग एक तरह से डिफेंस मैकेनिज्म भी है. अगर आप खुद को ऑनलाइन बहुत सिंपल या मामूली दिखाते हैं. तो आपके पास रियल लाइफ में इम्प्रैस करने का मौका ज्यादा होता है. रिजेक्शन से डर भी कम होता है.

Advertisement

ये ट्रेंड हमें क्या सिखाता है?

रिवर्स कैटफिशिंग सिर्फ एक मज़ेदार ट्रेंड नहीं है. ये सोशल कम्युनिकेशन में ईमानदारी और कनेक्शन की गहराई की तरफ़ एक कदम है. Gen Z ये दिखा रही है कि असली रिश्ता बनाने के लिए परफेक्शन की नहीं, बल्कि इंसानियत और सच्चाई की ज़रूरत है.

Advertisement

रिवर्स कैटफिशिंग दिखावे की दुनिया में असलियत को अपनाने की राह है. Gen Z अब फिल्टर और ओवरप्रेजेंटेशन से हटकर ईमानदारी और सच्चे जुड़ाव की ओर जा रहा है. यह ट्रेंड सिर्फ एक स्टाइल नहीं, बल्कि भरोसे, सरलता और इमोशनल कनेक्शन की नई परिभाषा बनता जा रहा है.

जब सब लोग सबसे अच्छा दिखने की दौड़ में लगे हों, Gen Z का ये रिवर्स कैटफिशिंग(Reverse catfishing ) वाला फॉर्मूला रिश्तों की दुनिया में एक ताज़ा हवा की तरह है.

                                                                                                                          प्रस्तुति: इशिका शर्मा

Featured Video Of The Day
Sawan Somwar 2025: सावन का दूसरा सोमवार आज, Kashi Vishwanath से Mahakal तक उमड़ा भक्तों का सैलाब
Topics mentioned in this article