हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया रात में इतने बजे तक खाना खा लेना चाहिए, फिर कभी नहीं बाहर निकलेगा पेट

Is 7 pm good for dinner : अगर आप भी रात का खाना खाने में देर करते हैं और इसके बाद तुरंत सो जाते हैं तो आप अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. जानिए रात में खाना खाने का सही समय क्या है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
lunch dinner time : त का खाना खाने का सबसे अच्छा समय क्या है.

Best Time For Dinner: दिन भर के कामकाज के बाद जब लोग घर लौटते हैं तो रात का खाना तसल्ली से खाने का प्लान बनता है. हालांकि हेल्थ एक्सपर्ट (Health Experts) की मानें तो सुबह का नाश्ता भारी और रात का खाना यानी डिनर (Dinner) काफी हल्का होना चाहिए. इससे मेटाबॉलिज्म और पाचन क्रिया सही रहती है. लेकिन अक्सर लोग रात का भोजन करने में देर कर देते हैं. रात का भोजन करने में लापरवाही करने से भोजन पचने में भी दिक्कत होती है और इससे रात की नींद (Sleep) भी डिस्टर्ब होती है. चलिए जानते हैं कि डिनर का  सही समय क्या होना चाहिए और रात को भोजन कितने बजे तक कर लेना चाहिए.

खुश रहना चाहते हैं तो बस ये 5 चीजें आज से कर दें बंद

क्या है डिनर का सही समय  what is the right time for dinner


हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि रात के भोजन में बहुत देर नहीं करनी चाहिए. कुछ लोग टीवी देखने के चलते या किसी दूसरे काम में बिजी होने के कारण रात का खाना बहुत देर से खाते और खाने के तुरंत बाद सो जाते हैं. ये आदत सेहत के लिए बुरी साबित हो सकती है. दरअसल रात के भोजन और सोने में तीन घंटे का फर्क जरूर होना चाहिए. आप रात का भोजन जितना जल्दी करेंगे, उतना ही भोजन का पाचन सही होगा और उतनी ही आपको अच्छी नींद आएगी. इसलिए शाम को छह बजे के बाद आपको भोजन करने के लिए समय निकालना चाहिए.

इतने बजे के बाद नहीं खाना चाहिए खाना 

देखा जाए तो रात के भोजन यानी डिनर का सही समय 7 से 8 बजे के बीच होता है. अगर आप इस समय भोजन कर लेंगे तो आपके पास रात को खाना पचाने के लिए वॉकिंग का भी समय रहेगा और आप रात को सही समय पर सो भी पाएंगे. खासतौर पर वो लोग जो नौ और दस बजे के बीच सो जाते हैं,उनको हर हाल में रात का खाना 7 से 8 बजे के बीच खा लेना चाहिए. रात में नौ से दस बजे सोने के बाद आप सुबह जल्दी उठ पाने में भी कामयाब होंगे और आपका लाइफस्टाइल सही बना रहेगा.

Advertisement

नहीं पच पाता खाना 

जो लोग कामकाज की वजह से घर देर से आते हैं, उनको कई बार सोते सोते 11 या 12 बज जाते हैं. अगर ऐसा है तो भी आपको डिनर करने का समय दस बजे का नहीं रखना चाहिए. इससे भोजन सही से नहीं पचता है और शरीर का वजन बढ़ने लगता है. अगर आप रात को देर से भी सो रहे हैं तो आपको भोजन 8 से 9 बजे के बीच कर लेना चाहिए. इससे रात को खाना पचने के लिए सही समय मिल पाता है और वजन बढ़ने के रिस्क कम हो जाते हैं.

Advertisement

सही समय पर खाना खाने के फायदे 

रात का खाना सही समय पर खाने से न केवल आपको डायबिटीज की समस्या में आराम मिलेगा बल्कि आपका दिल और बीपी भी दुरुस्त रहेगा. अगर हम सोने से तीन घंटे पहले खाना खा लेंगे तो हमारी बॉडी इंसुलिन का सही यूज कर पाएगी और पेट में गया भोजन ग्लूकोज में बदल जाएगा. इससे शरीर में ब्लड शुगर भी कंट्रोल में रहेगा और डायबिटीज के खतरे कम होंगे.

Advertisement

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित
Topics mentioned in this article