रिलेशनशिप में Soft Launch क्या होता है, क्या आप जानते हैं इस Gen Z टर्म का मतलब?

Soft Launch Meaning: Gen Z डेटिंग को लेकर कई अलग-अलग टर्म का इस्तेमाल करती है. सॉफ्ट लॉन्च इन्हीं टर्म्स में से एक है. आइए जानते हैं इसका मतलब-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Soft Launch: आइए जानते हैं डेटिंग की दुनिया में सॉफ्ट लॉन्च का मतलब-

Love and Relationship Tips: जनरेशन जेड (Gen Z) के जमाने में चीजों को देखने और समझने का तरीका तेजी से बदल रहा है. खासकर प्यार और डेटिंग को लेकर आए दिन नए-नए टर्म सामने आते रहे हैं. इस जनरेशन के बच्चे डेटिंग से जुड़े कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जिनका मतलब समझ पाना फिर मेनिएल्स (Millenials) के लिए मुश्किल हो जाता है. एक ऐसा ही टर्म है सॉफ्ट लॉन्च (Soft Launch). यहां हम आपको इसी टर्म का मतलब बताने वाले हैं, तो आइए विस्तार से समझते हैं कि आखिर प्यार और डेटिंग की दुनिया में सॉफ्ट लॉन्च किसे जाता है-

क्या होता है सॉफ्ट लॉन्च? (What is Soft Launch in a relationship)

दरअसल, सॉफ्ट लॉन्च का मतलब है सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप का एलान करना या ये बताना कि आप किसी के साथ रिश्ते में हैं, लेकिन इस बात का खुलाना न करना कि आपका पार्टनर कौन है. 

सीधे शब्दों में कहें तो जब कोई व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ तस्वीरें पोस्ट करता है लेकिन इन तस्वीरों में उनका चेहरा पूरी तरह नहीं दिखता है या सिर्फ उनके हाथ, परछाईं, या केवल एक झलक नजर आती है, तो इसे सॉफ्ट लॉन्च कहा जाता है. सॉफ्ट लॉन्च करने से लोगों को ये पता चल जाता है कि आप किसी के साथ रिश्ते में हैं लेकिन आप अपने इस रिश्ते को प्राइवेट ही रखते हैं.

Advertisement

Badshah ने अचानक घटा लिया इतना वजन, फैंस ने लगाए ये दवा लेने के आरोप, क्या वाकई इससे जल्दी कम हो जाता है मोटापा?

Advertisement

इससे अलग इसी तरह की एक और टर्म है, जिसे हार्ड लॉन्च (Hard Launch) कहा जाता है. हार्ड लॉन्च सॉफ्ट लॉन्च से ठीक विपरीत होता है. 

Advertisement
क्या होता है हार्ड लॉन्च? (What is Hard Launch in a relationship)

जब लोग अपने पार्टनर के साथ तस्वीरें पोस्ट कर पूरे समाज को बता देते हैं कि वे अब एक रिश्ते में हैं और इन तस्वीरों में पार्टनर का चेहरा भी पूरी तरह नजर आता है या लोग उनके नाम को टैग करते हैं, तो इसे हार्ड लॉन्च कहा जाता है. 

Advertisement

हालांकि, जनरेशन जेड में सॉफ्ट लॉन्च का ट्रेंड ज्यादा पॉपुलर है. इस ट्रेंड की मदद से लोग अपने रिश्ते में सस्पेंस और प्राइवेसी दोनों बनाए रखते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: Balochistan में हाईजैक हुई ट्रेन छुड़वा ली गई, सभी आतंकी मारे गए | Muqabla