रिलेशनशिप में Boysober का मतलब क्या है? अब वायरल हो रहा ये नया डेटिंग ट्रेंड

Relationship Tips: डेटिंग की दुनिया में इन दिनों नया शब्द ट्रेंड कर रहा है, जिसे बॉयसोबर कहा जा रहा है. आइए आसान शब्दों में समझते हैं इसका मतलब-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Boysober Meaning in Relationship: आइए समझते हैं किसी रिश्ते में बॉयसोबर का मतलब क्या है-

New Dating Trend: जनरेशन जेड (Gen Z) के जमाने में आए दिन डेटिंग ट्रेंड बदलते रहते हैं. इस जनरेशन के लोगों का चीजों को देखने और समझने का तरीका काफी अलग है. खासकर प्यार और डेटिंग को लेकर लोगों के नजरिए में कई बदलाव आए हैं. डेटिंग को लेकर लोग नए-नए टर्म्स का इस्तेमाल करने लगे हैं. अब, इन दिनों ऐसा ही एक और नया ट्रेंड सुर्खियों में बना हुआ है, जिसे 'बॉयसोबर' (Boysober) कहा जा रहा है. आइए जानते हैं डेटिंग के इस टर्म का मतलब क्या है और इसका किसी रिश्ते पर कैसा असर पड़ता है-

रिलेशनशिप में क्या है बॉयसोबर का मतलब? (What is a boysober relationship?)

अगर सीधे शब्दों में समझा जाए, तो बॉयसोबर का मतलब है 'खुद से प्यार करना'. डेटिंग में इस शब्द को सेल्फ हीलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है. 

जब आप किसी रिश्ते में होते हैं और लाख एफर्ट दिखाने के बाद भी आपको अपने पार्टनर से अपेक्षित प्यार, समय और सम्मान नहीं मिल पाता है, तो एक समय बाद आपके लिए वो रिश्ता टॉक्सिक बन जाता है. इस तरह के टॉक्सिक रिश्ते से बाहर आकर खुद को हील करने को बॉयसोबर होना कहा जाता है. यानी जब कोई लड़का या लड़की दूसरों से प्यार की उम्मीद बंद कर खुद से प्यार करना और खुद के लिए अच्छा सोचना शुरू कर दे, अपने करियर, मानसिक स्वास्थ्य और ग्रोथ पर ध्यान देने का फैसला कर ले, तो उसे 'Boysober' कहा जाता है.

Advertisement

हफ्ते में एक बार लगा लीं त्वचा पर ये 3 चीजें, तो पूरे वीक चेहरे पर नजर आएगा ग्लो

Advertisement
क्यों वायरल हो रहा है यह ट्रेंड?

गौरतलब है कि आप किसी भी रिश्ते में केवल तब तक रह सकते हैं, जब तब आपको वहां प्यार और खुशी मिले. एक तरफा रिश्ता लंबे समय तक नहीं चलता है. इस तरह के रिश्ते में आप केवल स्ट्रेस, रेड फ्लैग्स और टॉक्सिसिटी का ही सामना करते हैं, जिससे समय के साथ आप मानसिक रूप से थक जाते हैं. इसी बात को समझते हुए जनरेशन जेड के लोगों में बॉयसोबर होने का ट्रेंड बढ़ रहा है. लोग टॉक्सिक रिश्ते से बाहर निकलकर खुद की खुशी को चुन रहे हैं और अपने भविष्य के बारे में सोच रहे हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Toll Tax Hike: 1 April से टोल टैक्स बढ़ने के साथ और क्या-क्या बदलेगा जो जेब पर असर डाल सकता है?