हर्षा रिछारिया पर महाकुंभ पहुंचे एक्‍टर रवि किशन ने यह क्‍या कह दिया

Viral video : कुंभ में पहुंचे एक्टर रवि किशन से एनडीटीवी ने बातचीत में हर्षा रिछारिया पर क्या प्रतिक्रिया दी है आइए जानते हैं..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये 4 दिन का खेला है पांचवे दिन सब लोग अपनी-अपनी दुनिया में चले जाते हैं. 

Harsha Richariya viral video : कुंभ मेले (kumbh 2025) में सबसे ज्यादा जिसकी चर्चा हो रही है वो हैं हर्षा रिछारिया. कभी उनकी खूबसूरती को लेकर लोग बातें कर रहे हैं, तो कभी निरंजनी अखाड़े में शामिल होने और भगवा वस्त्र धारण करने पर सवाल उठा रहे हैं. इसको लेकर कुंभ में पहुंचे एक्टर रवि किशन से एनडीटीवी ने बातचीत की है जिसके जवाब में क्या कुछ रवि किशन ने कहा आइए जानते हैं...

हर्षा रिछारिया ने रोते हुए शेयर की अपनी वीडियो, बताया आखिर महाकुंभ में क्या हुआ उनके साथ

एनडीटीवी संवाददाता ने अभिनेता रवि किशन से पूछा कि आप ग्लैमर की दुनिया से हैं हर्षा रिछारिया इन दिनों चर्चा में हैं लोग उन्हें साध्वी कह रहे थे, लेकिन उन्होंने साफ किया कि सिर्फ गुरु दक्षिणा ली है, इसपर क्या कहना है आपका, जिसके जवाब में रवि किशन ने कहा, मैं तो महादेव का मंत्र जाप करता हूं. देखिए ये सब नहीं करना चाहिए. जो चल जा रहा है जिसे टीआरपी मिल जा रही है उसे आगे बढ़ा देते हैं. लोग आनंद लेते हैं. ये 4 दिन का खेला है पांचवे दिन सब लोग अपनी-अपनी दुनिया में चले जाते हैं. 

आपको बता दें कि हर्षा रिछारिया वर्तमान में उत्तराखंड में रहती हैं, लेकिन मूलरूप से मध्य प्रदेश के भोपाल से हैं. अपने इंस्टाग्राम पेज पर हर्षा ने खुद को एंकर, मेकअप आर्टिस्ट, सोशल एक्टिविस्ट, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और ट्रैवल ब्लॉगर बताया है.

Featured Video Of The Day
Bengaluru Doctor ने Anaesthesia से किया Dermatologist Wife का मर्डर? | Doctor's 'Cure' That Killed
Topics mentioned in this article