Labubu Doll Trend: क्या है लाबुबू डॉल, शैतानी स्माइल और डरावने लुक वाली इस गुड़िया को क्यों खरीद रहे हैं लोग?

what is labubu: लाबुबू डॉल इतने ट्रेंड में है कि इसकी कीमत लाखों रुपये तक पहुंच चुकी है. आइए जानते हैं ये गुड़िया क्या है और क्यों इसे इतना पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्या है लाबुबू डॉल?

Labubu Doll Trend: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब और डरावनी दिखने वाली गुड़िया काफी वायरल हो रही है. इसका नाम है 'लाबुबू (Labubu). बड़ी‑बड़ी आंखें, शैतान की तरह नुकीले दांत और शैतानी मुस्कान वाली इस डॉल को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. लाबुबू डॉल इतने ट्रेंड में है कि इसकी कीमत लाखों रुपये तक पहुंच चुकी है. लोग इसे चाबी के छल्ले से लेकर बैग तक में कीचेन की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में ये गुड़िया क्या है और क्यों इसे इतना पसंद किया जा रहा है, आइए जानते हैं-

गर्मी में एसिडिटी होने पर खा लें ये 4 चीजें, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया तुंरत मिलेगी सीने और पेट को ठंडक

क्या है लाबुबू डॉल?

दरअसल, लाबुबू एक काल्पनिक कैरेक्टर है, जिसे साल 2015 में हांगकांग के आर्टिस्ट 'Kasing Lung' ने बनाया था. ये नॉर्डिक परियों की कहानियों से प्रेरित है. इसका लुक जितना डरावना है, उतना ही प्यारा और स्टाइलिश भी माना जाता है और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है.

Advertisement
कैसे बढ़ी पॉपुलैरिटी?

लाबुबू को चीन की कंपनी Pop Mart ने मशहूर किया. साल 2019 में कंपनी ने इसे 'ब्लाइंड बॉक्स' फॉर्मेट में बेचना शुरू किया. यानी इसे एक बॉक्स में बैचा जाता है लेकिन बॉक्स के अंदर कौन‑सी डॉल निकलेगी, ये पता नहीं होता है. ऐसे में लोग इसे 'लकी ड्रॉ' की तरह खरीद रहे हैं. जब तक उन्हें अपनी पसंद का Labubu ना मिल जाए, वो इस ब्लाइंड बॉक्स को बार-बार खरीदते हैं. बॉक्स खोलने का एक्साइटमेंट और फिर उसमें से एक खास या लिमिटेड एडिशन डॉल निकलने की खुशी, इसी के चलते धीरे-धीरे लाबुबू डॉल की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई. 

Advertisement
लोग क्यों खरीद रहे हैं?
  • जैसा कि ऊपर जिक्र किया गया है, लाबुबू डॉल दिखने में यूनिक और अजीब तरह से प्यारी है. लिमिटेड एडिशन होने से इसकी वैल्यू और बढ़ जाती है.
  • K-Pop स्टार Lisa (Blackpink) ने भी सोशल मीडिया पर लाबुबू डॉल के साथ फोटो शेयर की थी, जिसके बाद अब तक कई बड़े इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज इस ट्रेंड का हिस्सा बन चुके हैं. रिहाना से लेकर दुआ लीपा और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे तक इस डॉल के साथ नजर आ चुकी हैं. ऐसे में लाबुबू डॉल नया फैशन ट्रेंड बन चुका है. 
  • कुछ लोग इसे निवेश के रूप में भी खरीद रहे हैं.
कीमत जानकर चौंक जाएंगे

हाल ही में बीजिंग में एक 131 सेंटीमीटर ऊंची लाबुबू डॉल की नीलामी 1.08 मिलियन युआन यानी करीब 1.2 करोड़ रुपये में हुई. इतना ही नहीं, इसके छोटे वर्जन भी लाखों में बिक रहे हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP News: 'जो राम विरोधी उसकी दुर्गति तय है'... CM Yogi का समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला | BREAKING
Topics mentioned in this article