तरबूज फेशियल से आप समर में खिला खिला चेहरा पाना चाहती हैं, तो बस Watermelon को कुछ इस तरह लगाकर करनी होगी मसाज

Watermelon facial : तरबूज को फेशियल की तरह अप्लाई करती हैं, तो चेहरे में खोया हुआ नेचुरल निखार (Natural glow) वापस आने लगेगा. यहां वाटरमेलन फेशियल (watermelon facial) करने के तरीके स्टेप बाय स्टेप बताए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
watermelon facial से चेहरा रहता है हाइड्रेट.

Watermelon Facial: तरबूज सिर्फ जुबान का स्वाद ही नहीं बढ़ाता, बल्कि चेहरे को निखारने का भी काम करता है. वाटरमेलन (watermelon) में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने का काम करते हैं. तरबूज का कूलिंग और हाइड्रेटिंग गुण चेहरे के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. ऐसे में अगर आप इसको फेशियल की तरह अप्लाई करती हैं, तो चेहरे में खोया हुआ नेचुरल निखार (Natural glow) वापस आने लगेगा. यहां वाटरमेलन फेशियल (watermelon facial) करने के तरीके स्टेप बाय स्टेप बताए गए हैं, जो आप घर पर आसानी से कर सकती हैं.


घर पर फेशियल करने के स्टेप | Watermelon Facial Steps at home

फर्स्ट स्टेप

सबसे पहला स्टेप होता है क्लीनिंग (cleanser). इसके लिए आप तरबूज का रस और नारियल तेल (coconut oil) मिला लें फिर कॉटन की मदद से चेहरे को साफ कर लें.

सेकंड स्टेप 

इसके बाद आती है बारी स्क्रबिंग (scrubbing) की. अब आप तरबूज का रस 2 चम्मच लीजिए और उसमें एक चम्मच चावल का आटा मिलाकर फेस की स्क्रबिंग कर लीजिए.

Advertisement
थर्ड स्टेप

अब आते हैं तीसरे स्टेप मसाज पर. आप इसके लिए तरबूज का रस  1 चम्मच लेकर उसमें 1 चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लीजिए और हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज कीजिए.

Advertisement

अब बारी आती है फेसपैक (face pack) या मास्क (face mask) की. इसके लिए इसके लिए 1 चम्मच तरबूज का रस, 2 चम्मच बेसन और 1 चम्मच दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाइए. अब इसको चेहरे व गर्दन तक लगाइए. फिर 20-25 मिनट तक सूखने दें और फिर चेहरा साफ पानी से धो लें. अब आप महसूस करेंगी की आपका फेस शाइन कर रहा है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

करण कुंद्रा और तेजस्‍वी प्रकाश ने पैपराजी को साथ में दिया पोज 

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines March 6: Abu Azmi Arrest | Mayawati Action on Akash Anand | Attack On S Jaishankar
Topics mentioned in this article