तांबे के बर्तन में रखा पानी कब बन सकता है जहर? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

Drinking Water In Copper Vessel: तांबे की बोतल का इस्तेमाल तो ठीक है, लेकिन अगर आप इसकी साफ सफाई नहीं करेंगे तो ये सेहत को फायदा पहुंचाने की बजाय नुकसान पहुंचा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तांबे के बर्तन में पानी पीने से पहले जान लीजिए ये बात

पुराने जमाने में ज्यादातर लोग पानी के लिए तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल करते थे. तांबे की गागर में ही पानी भरा जाता था और इसे पीने के लिए इस्तेमाल होने वाला लोटा भी तांबे का ही होता था. अब एक बार फिर लोगों ने तांबे की बोतल या फिर जग से पानी पीना शुरू कर दिया है. ये एक ट्रेंड की तरह है, जो तेजी से फैलता है और हर कोई इसका इस्तेमाल करना शुरू कर देता है. तांबे के बर्तन से पानी पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है, लेकिन कुछ गलतियों से ये आपके लिए जहर की तरह भी काम कर सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि हेल्थ एक्सपर्ट्स इसे लेकर क्या कहते हैं. 

तांबे के बर्तनों के इस्तेमाल को लेकर न्यूट्रिशनिस्ट किरण कुकरेजा ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि कब तांबे की बोतल या फिर बर्तन से पानी पीना खतरनाक हो सकता है. 

दिनभर तांबे की बोतल से पानी पीना

न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया कि अगर आप पूरे दिन तांबे की बोतल या बर्तन में रखा पानी पीते हैं, तो आपको तांबे की टॉक्सिसिटी का (copper toxicity) खतरा हो सकता है. इससे आपकी तबीयत बिगड़ सकती है और पेट में तेज दर्द हो सकता है. यहां तक कि लिवर और किडनी खराब होने का भी खतरा रहता है. इसीलिए पानी में ज्यादा मात्रा में तांबा नहीं होना चाहिए. 

तांबे की बोतल में नींबू पानी

तांबे की बोतल का इस्तेमाल लोग आजकल आम पानी की बोतल की तरह करने लगे हैं. इसीलिए कई लोग इसमें नींबू पानी या फिर कोई दूसरी ड्रिंक डालकर भी पी लेते हैं, जबकि ऐसा करना बेहद खतरनाक हो सकता है. नींबू में मौजूद एसिड तांबे के साथ रिएक्ट करता है और इससे उल्टी, पेट में दर्द समेत कई दिक्कतें हो सकती हैं. 

फिटकरी से दांतों का पीलापन कैसे साफ करें? आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताए ओरल हेल्थ के लिए Alum के फायदे

सफाई का भी रखना होगा ख्याल 

तांबे की बोतल का इस्तेमाल तो ठीक है, लेकिन अगर आप इसकी साफ सफाई नहीं करेंगे तो ये सेहत को फायदा पहुंचाने की बजाय नुकसान पहुंचा सकता है. रोजाना इस्तेमाल करने के बाद बोतल को अच्छी तरह से धो लें, अगर काले दाग लग गए हैं तो इन्हें हटाने के लिए नमक और नींबू का इस्तेमाल करें. इससे ऑक्सीडेशन के दाग हट जाएंगे. 

Advertisement

इन बातों का ख्याल अगर आप रखते हैं तो तांबे के बर्तन में पानी पीने से आपको कई तरह के फायदे मिलेंगे. तांबे के बर्तन में पानी पीने से पाचन तंत्र मजबूत रहता है और इम्यूनिटी भी मजबूत रहती है. इसके अलावा स्किन से जुड़ी समस्या और इंफेक्शन से भी बचाव होता है. 

Featured Video Of The Day
Gaza में जंग खत्म? Hamas की एक शर्त पर अटका Trump का Gaza Peace Plan | Israel-Hamas War Explained