कुछ भी करके वजन कम नहीं हो रहा है तो आज से इस तरह से चलना कर दें शुरू, होने लगेंगे पतले

HOW TO LOSE WEIGHT : अगर आपको वजन कम करना है तो अपने टहलने के नियम में कुछ बदलाव करने होंगे. दरअसल वॉकिंग का ये नया तरीका आपके वजन कम जल्दी कम कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
STYLE OF WALKING : टहलने के फायदे जान चौंक जाएंगे आप.

वाकिंग Benefits: बढ़ता वजन एक महामारी की तरह दुनिया में फैल रहा है. बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए एक्सरसाइज, (Exercise) सही डाइट और सही  लाइफस्टाइल (Lifestyle) की बात कही जाती है. एक्सपर्ट कहते हैं कि सही डाइट के साथ साथ वॉकिंग करके आप अपने वजन को कंट्रोल में कर सकते हैं. जिन लोगों का वजन ज्यादा है, उन्हें वॉक करने की सलाह दी जाती है क्योंकि टहलने यानी वॉक करने से मेटाबॉलिज्म में तेजी आती है और भोजन आसानी से पच जाता है. लेकिन कई बार वॉकिंग (Walking) करने पर भी फायदा नहीं हो पाता, क्योंकि टहलने का सही तरीका लोग जान नहीं पाते हैं. चलिए जानते हैं कि वजन कम करना है तो आपको किस तरह वॉक करनी चाहिए.

मानसून की बीमारियों से बचाएंगे ये 10 सुपर फूड, तो हेल्दी रहने के लिए डाइट में आज ही कर लें शामिल


 

स्टडी में बताया गया है कि वॉकिंग बदलने से कम होगा वजन | study said new way of walking will reduce weight


हाल ही में मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट यूनिवर्सिटी में हुई एक स्टडी में कहा गया है कि आप वॉकिंग करने के तरीके में बदलाव लाकर तेजी से अपना वजन कम कर सकते हैं. इस स्टडी में कहा गया है कि लगातार एक ही ताल पर चलने से वजन कम नहीं होगा बल्कि चलते समय असमान स्टेप्स उठाने से ही कैलोरी तेजी से बर्न होती है. असमान यानी एक ही तरह की वॉक ना करें. कभी छोटे कदम बढ़ाएं तो कभी लंबे कदम भरें. कभी तेज चलें तो कभी चाल धीमी कर दें. इस तरह आपका मेटाबॉलिक सिस्टम सुधरेगा और आपकी पाचन क्रिया बेहतर हो जाएगी.

Photo Credit: iStock

टहलने के नए पैटर्न से होगा फायदा


स्टडी में वैज्ञानिकों ने पाया कि वॉक करते समय अगर आप चलने, भागने, दौड़ने का सिस्टम अपनाते हैं तो इससे आपकी कैलोरी बर्न होने में कम समय लगता है. इस स्टडी में 24 साल के युवाओं को शामिल किया गया और उनकी कदमताल के पैटर्न अलग अलग रखे गए. इस दौरान उनके कदमों की लंबाई अलग अलग रखने के निर्देश दिए गए, जिससे उनकी मैटाबॉलिक दर पर अच्छा असर पड़ा. वॉक करते समय अपने स्टेप्स एक जैसे ना रखकर हम तेजी से कैलोरी बर्न करने के मकसद को पा सकते हैं. इसलिए अगर जल्दी वजन कम करना है तो वॉक करते समय एक जैसी कदमताल को लंबे समय तक नहीं रखना चाहिए. आप अपनी वॉक में कुछ देर तेज कदम यानी ब्रिस्क वॉक, कुछ मिनट रनिंग, कुछ मिनट छोटे कदम और कुछ मिनट का टहलना शामिल करेंगे तो आपकी कैलोरी ज्यादा तेजी से बर्न होंगी.

रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
Nikki Murder Case: निक्की के पति विपिन के परिवार के समर्थन में सिरसा गांव के लोग, क्या बोले, सुनिए..
Topics mentioned in this article