यह कैप्सूल रात को सोते समय लगाएं चेहरे पर, सारे दाग धब्बे हो जाएंगे गायब

Vitamin e capsule for face : यह एक चीज आपके चेहरे से सभी तरह के दाग धब्बों को हटाकर आपके चेहरे पर निखार ला देगी, सोने से पहले लगा लें.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
यह कैप्सूल रात को सोते समय लगाएं चेहरे पर, सारे दाग धब्बे हो जाएंगे गायब
Benefits of Vitamin E Capsule in hindi : विटामिन ई कैप्सूल के ये हैं फायदे.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
क्या जिद्दी दाग चेहरे से जाने का नाम नहीं ले रहें.
तो रात में इस चीज को लगा लीजिए.
3 दिनों में बेदाग हो जाएगी त्वचा.

VItamin E Capsule Benefits: बेदाग त्वचा की चाहत हर किसी को होती है और इसके लिए लोग तरह-तरह के घरेलू रेमेडीज (home remedies for clear skin) से लेकर ट्रीटमेंट तक का सहारा लेते हैं.और कई खर्च के बाद भी कोई रिज्लट नहीं मिलता. अगर आपके चेहरे पर भी पुराने या ताजा दाग- धब्बे (dark spots) हैं और बहुत कोशिशों के बाद भी नहीं जा रहे तो रात में इस एक सस्ती चीज को लगा कर देखिए. 3 दिनों के अंदर ही आपके सारे दाग गायब हो जाएंगे. तो चलिए जानते हैं क्या है वो चीज जो निखार (glowing skin) देगी आपके चेहरे की रंगत.

विटामिन ई कैप्सूल के फायदे | Benefits Of Vitamin E Capsules For Skin

अगर आप रोज रात विटामिन ई कैप्सूल अपने चेहरे पर लगाएं तो गजब के फायदे देखने को मिलेंगे.

दाग- धब्बे होंगे दूर

चेहरे के दाग- धब्बों को हमेशा के लिए दूर करना चाहते हैं तो रात में विटामिन ई कैप्सूल के तेल से चेहरे की मालिश करें.

निखर जाएगी त्वचा

विटामिन ई कैप्सूल से आपके चेहरे की त्वचा में भी निखार आता है.इसके लिए आपको एलोवेरो जेल में कैप्सूल की कुछ बूंदे मिलाकर लगा लेना है.

Advertisement
एक्ने होगा दूर

अगर धूप की वजह से तेहरे पर एक्ने की समस्या हो गई है, तो विटामिन ई कैप्सूल से वो भी दूर हो जाएगी. और इसके विटामिन ई कैप्सूल में नारियल की कुछ बूंदे मिलाकर तेहरे की अच्छे से मसाज करें.

Advertisement
सॉफ्ट बनेगी त्वचा

अगर आपकी स्कीन रूखी है और आपको ड्राइनेस की समस्या है तो विटामिन ई कैप्सूल लगाने से चेहरा एकदम मुलायम लगने लगेगा.

Advertisement

                                                                                                    (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
India-France Rafale Deal: Rafale की नई डील से कैसे Pakistan की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं? | Pakistan
Topics mentioned in this article