साल 2023 की धमाकेदार शुरुआत हुई है और इसके लिए हमें बॉलीवुड को धन्यवाद देना चाहिए. दिसंबर 2022 के आखिरी कुछ दिनों के दौरान, करीना कपूर और उनका परिवार अपनी वार्षिक छुट्टी के लिए स्विटज़रलैंड गए, जबकि रकुल प्रीत सिंह और अनन्या पांडे ने पुराने साल को समाप्त करने के लिए थाईलैंड के लिए उड़ान भरी. इस दौरान बॉलीवुड का फेमस कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी साल 2023 की शुरुआत धमाकेदार करने के लिए दुबई पहुंचे. न केवल वे इस वेकेशन को यादगार बनाते दिख रहे थे, बल्कि उनकी इंस्टाग्राम तस्वीरों के अनुसार, यह फैशनेबल भी था. विराट कोहली ने दुबई सिटीस्केप के साथ साल की आखिरी रात को एक साथ डिनर करते हुए कपल की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह दोनों काफी शानदार लग रहे थे. क्रिकेटर विराट कोहली ने एक व्हाइट स्वेटशर्ट और मैचिंग पैंट चुना, जबकि उनकी एक्ट्रेस वाइफ अनुष्का शर्मा ने ब्लैक कलर की लॉन्ग ड्रेस पहनकर, इस डिनर नाईट को ओर भी अमेजिंग बना दिया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी पिक्चर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "यह शहर, हम, कल रात", कपल अपने दुबई वेकेशन पर अपने ब्लैक और व्हाइट कलर के आउटफिट में था. जहां विराट ने ब्लैक जैकेट और मैचिंग ट्राउजर के साथ टैन टी-शर्ट पहनी थी, वहीं अनुष्का ने ब्लैक लेस बस्टियर और टॉप पर जैकेट के साथ हाई वेस्ट व्हाइट ट्राउजर पहना था.
कपल ने पुराने साल के आखिरी दिन को भी स्टाइल में सेलिब्रेट किया. वहीं विराट कोहली ने एक और पिक्चर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "2022 के आखिरी सनराइज तक", इस खूबसूरत पिक्चर में अनुष्का-विराट और उनकी बेटी आकाश के रंगों में रंगे हुए दिखाई दे रहे हैं. जो उनके सामने पूल में खूबसूरती से रिफ्लेक्ट हो रहे है.