मोनालिसा को मेकअप में पसंद हैं ये 5 चीजें, इनके बिना अधूरा है Monalisa का लुक

Mahakumbh Viral Girl: इंटरनेट की वायरल संसेशन मोनालिसा खुद को सजाने-संवारने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल करती हैं जानिए यहां. इन चीजों के बिना मोनालिसा का लुक इनकंप्लीट लगता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मोनालिसा की तरह आप भी अपने लुक को इन 5 चीजों से कंप्लीट कर सकती हैं. 

Monalisa Beauty: मोनालिसा को कौन नहीं जानता. महाकुंभ से वायरल हुई यह लड़की आज इंटरनेट का जाना-पहचाना चेहरा बन गई है. काजल से संजी मोनालिसा (Monalisa) की आंखें और सादगी भरी मुस्कान ने लोगों का दिल जीत लिया है. मोनालिसा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर ही अपने लेटेस्ट वीडियोज वगैरह भी शेयर करती रहती हैं. मोनालिसा की इन तस्वीरों और वीडियोज को देखकर उन्हें मेकअप में क्या-क्या पसंद है इसका साफ अंदाजा लगाया जा सकता है. आप भी चाहे तो अपने लुक में मोनालिसा की इन फेवरेट चीजों को शामिल कर सकती हैं. चलिए बिना देरी किए जानते हैं मोनालिसा को अपने लुक में क्या-क्या अच्छा लगता है. 

Monalisa Looks: महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा का स्टाइल है सबसे हटकर, इन 5 लुक्स को देखकर तो उड़ गए फैंस के होश

इन चीजों के बिना अधूरा है मोनालिसा का लुक | Monalisa's Look Is Incomplete Without These Things 

मोनालिसा की कजरारी आंखें उनकी पर्सनैलिटी को खूब एन्हैंस करती हैं. काजल से सजी आंखें मोनालिसा का सिग्नेचर लुक भी हैं, मोनालिसा आंखों के चारों तरफ काजल (Kajal) लगाती हैं. इस बोल्ड काजल लुक से मोनालिसा की खूबसूरत आंखें और ज्यादा हाइलाइट होती हैं और उनकी फीचर्स और निखरे हुए नजर आते हैं. 

Advertisement

लिपस्टिक भी मोनालिसा के लुक का अहम हिस्सा है. मोनालिसा का लुक लिपस्टिक के बिना अधूरा लगता है. ज्यादातर मोनालिसा डार्क लिपस्टिक लगाए नजर आती हैं. इसके अलावा उनके होंठों पर लाल या गुलाबी लिपस्टिक भी नजर आ जाती है. महरून लिपस्टिक मोनालिसा के ज्यादातर लुक्स में देखने को मिलती है. 

Advertisement

मेकअप से हटकर देखा जाए तो मोनालिसा को नेलपेंट लगाने का भी बेहद शौक है. अपने एक पोस्ट में मोनालिसा नेलपेंट लगाते हुए ही नजर आ रही हैं. नेलपेंट से हाथों की खूबसूरती तो बढ़ती ही है, साथ ही पूरा लुक कंप्लीट होता है सो अलग. 

Advertisement
Advertisement

मोनालिसा के चेहरे पर बिंदी खूब फबती है. बिंदी के बिना मोनालिसा के चेहरे पर कुछ कमी सी लगती है. माथे के बीचोंबीच लगी बिंदी मोनालिसा के चेहरे पर ऐसे सजती है जैसे आसमान में चांद दिखाई पड़ता है. कभी लाल तो कभी सिल्वर या रंग-बिरंगी बिंदी लगाए मोनालिसा नजर आती हैं. 

एक और चीज है जो मोनालिसा के सिग्नेचर लुक (Monalisa Signature Look) को कंप्लीट करती है. यह चीज है नाक में पहनने वाली नोजपिन या नोजरिंग. मोनालिसा के चेहरे पर नोजरिंग भी बेहद खूबसूरत नजर आती है. मोनालिसा ज्यादातर एथनिक आउटफिट पहनती हैं जिसपर यह नोजपिन बेहद सुंदर दिखाई पड़ती है. 

Featured Video Of The Day
ISIS: आखरी सांसे गिन रहा है Islamic State? | America | Iraq | Syria | NDTV India