Valentine's Day Looks: डेट पर दिखना चाहती हैं बेहद खूबसूरत तो इन रेड आउटफिट्स से ले लीजिए आइडिया 

Valentine's Day Outfits: इस वैलेंटाइंस पर आप भी कैरी कर सकती हैं ये रेड लुक्स. देखने में खूबसूरत और स्टाइलिश हैं ये आउटफिट्स. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Red Looks For Valentine's Day: वैलेंटाइंस पर आप भी लग सकती हैं बॉलीवुड डीवा की तरह. 

Valentine's Day 2024: वैलेंटाइंस डे साल का वो दिन है जब हर तरफ नजर आता है सिर्फ प्यार, प्यार और प्यार. इस दिन कपल्स एकसाथ समय बिताना पसंद करते हैं और डेट्स पर भी जाते हैं. दोपहर हो या फिर शाम या रात की डेट लड़कियां चाहती हैं कि वे बेहद खूबसूरत दिखाई दें. लेकिन, अक्सर हमारे पास रेड ड्रेस (Red Dress) तो होती है लेकिन उसे स्टाइल कैसे करना है यह समझ नहीं आता है. अगर आपकी भी यही उलझन है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि किस तरह का वैलेंटाइन लुक रखें तो यहां दिए कुछ सेलेब्रिटी लुक्स (Celebrity Looks) से आइडिया ले सकती हैं. 

Basant Panchami Looks: बसंत पंचमी पर इन बॉलीवुड सेलेब्स की तरह आप भी हो सकती हैं तैयार, ये येलो लुक्स लगेंगे बेहद खूबसूरत

वैलेंटाइंस के लिए सेलेब्रिटी लुक आइडियाज | Celebrity Look Ideas For Valentine's Day 

वैलेंटाइंस डे पर कृति सेनन के इस लुक को भी कैरी किया जा सकता है. कृति ने स्लिट्स वाली मरून ड्रेस कैरी की है. टर्टल नेक वाली इस ड्रेस के साथ कृति ने स्टेटमेंट बेल्ट पहनी है. अपने लुक को पूरा करते हुए कृति ने नी लेंथ के ब्राउन बूट्स पहने हैं. मरून और ब्राउन का कलर कोंबिनेशन भी देखने में बेहद खूबसूरत नजर आता है. आउटफिट स्टेटमेंट्स वाला है इसलिए कृति ने अपने मेकअप और जूलरी को मिनिमल रखा है. 

Advertisement
Advertisement

सुहाना खान (Suhana Khan) का यह लुक आपके पार्टनर को ही नहीं बल्कि आसपास बैठे लोगों को भी इंप्रेस कर देगा. सुहाना ने रेड कलर की शिम्मरी बॉडीकोन ड्रेस पहनी है. इस ड्रेस के साथ सुहाना ने रेड नेलपेंट लगाया है, रेड बेरी कलर की लिपस्टिक लगाई है और कानों में रेड और सिल्वर स्टड्स पहने हैं. अपने मेकअप में सुहाना ने स्मोकी आईज रखी हैं. इस एलिगेंट और सिंपल लुक में आप भी बेहद खूबसूरत नजर आएंगी. 

Advertisement
Advertisement

खुशी कपूर का यह लुक वैलेंटाइंस डे पर कैरी करने के लिए परफेक्ट है. खुशी ने इस रेड ड्रेस के साथ बोल्ड रेड कलर के हील्स पहने हैं और लिपस्टिक भी रेड ही लगाई है. अपने लुक को ग्लेमरस बनाते हुए खुशी ने ग्लिटरी मेकअप किया है और कानों में स्टड्स और कलाई पर ब्रेस्लेट कैरी किया है. 

वैलेंटाइंस के लिए नोरा फतेही (Nora Fatehi) की यह ड्रेस भी बेहद अच्छी है. नोरा की यह ड्रेस पॉलीएस्टर मटीरियल की है और फिगर हगिंग है जिसकी क्लोज अप नेकलाइन है. इस ड्रेस का बैक डिजाइन वी नेक वाला है. नोरा ने लुक को कंप्लीट करने के लिए न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई है. डुई मेकअप के साथ ही नोरा ने बालों को स्ट्रेट रखा है. 

आप वैलेंटाइंस डे पर कुछ सबसे अलग और हटकर करना चाहती हैं तो पलक तिवारी की तरह लाल रंग की साड़ी (Red Saree) पहन सकती हैं. इस सटल एंब्रोइडरी वाली साड़ी के साथ पलक ने प्लंजिंग नेकलाइन वाला ब्लाउज कैरी किया है. मेकअप में पलक ने ब्लश लगाया है और अपने चीकबोंस को हाइलाइट किया है. पिंक लिप टिंट, आइशैडो और लूज बन के साथ पलक का लुक पूरा हुआ है. 

अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है और आप बाहर वैलेंटाइंस डे मनाने जा रही हैं तो परिणीति चोपड़ा की तरह रेड कलर का शरारा-कुरता पहन सकती हैं. परिणीति की तरह आप भी नई नवेली दुल्हन होने के पूरे फायदे उठा सकती हैं और अपने लुक को कोंप्लिमेंट करने के लिए लाल चूड़ा, बिंदी, सिंदूर और मंगलसूत्र वगैरह कैरी कर सकती हैं. 

Featured Video Of The Day
Sambhal में 3 दिन में 2 मंदिर मिले, कैसे Yogi Government बनाने जा रही तीर्थ स्थल? | NDTV India
Topics mentioned in this article