एक स्वस्थ और चमकदार ग्लो ही हमारी स्किन की असली चाहत है. हमें कई बार स्किन की अनगिनत प्रॉब्लम से गुज़रना पड़ा हैं. वहीं, अगर स्पेसल इवेंट की बात करें तो वैलेंटाइन-डे नज़दीक है और आप सबने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी होंगी लेकिन इस बीच में हम सब अपनी स्किन को यूं भूल जाते है जैसे हर त्यौहार में अक्सर होते आया है. हमें अपनी स्किनकेयर रूटीन को नहीं भूलना चाहिए क्योंकि यही तो हमारी डेट नाईट पर एक स्किन ग्लो देगा जो सबकी नज़रें सिर्फ हमारी तरफ करने वाली हैं. अगर आप किसी टिप्स को फॉलो कर रहीं हैं तो आपको बता दें कि सिर्फ टिप्स ही नहीं बल्कि सही ब्यूटी प्रॉडक्ट किसी भी स्किन केयर का सीक्रेट कहलाते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ ख़ास ब्यूटी प्रोडक्ट्स की रेंज लाए हैं जो आपको इस वैलेंटाइन डे पर देगी बेस्ट ग्लो.
अपने ग्लो गेम को करें इन प्रॉडक्ट से बेस्ट
इन 8 स्किनकेयर वाली चीजों से ग्लोइंग स्किन पाएं.
1. Nourish Mantra Youth Restoration Serum
एक सीरम जो आपको अंदरूनी ग्लो दें वही प्रॉडक्ट आपके लिए बनाया गया हैं. यह सीरम आपके कोलेजन को बूस्ट कर एजिंग, रिंकल्स और हाइपरपिगमेंटेशन की छुट्टी करने में मदद करती हैं. यह नमी को एक बूस्ट देता है जो आपको आपका परफेक्ट गौ गिफ्ट करती हैं.
2. MyGlamm Youthfull- Hydrating Moisturising Gel With Water Bank Technolgy
एक स्किनकेयर प्रॉडक्ट जो हल्का हो और नमी को पूरा करने में मदद करें एक वरदान की तरह साबित होता हैं. यह इर्रिटेटेड स्किन और यूवी-डैमेज वाली स्किन को हील करने में मदद करता हैं. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी लिकोरिस, एंटीऑक्सीडेंट हल्दी और कोको-ग्रास शामिल हैं.
3. PROLIXR - Aqua Marine Foaming Cleanser
टिंटेड ग्लो के लिए आपको ऐसे क्लीन्ज़र की जरूरत है जो आपकी स्किन को साफ़ कर दें. यह फोमिंग क्लीन्ज़र नरिशिंग फार्मूला के साथ आती हैं जो आपको अंदरूनी पोषण दे करा एक नेचुरल ग्लो देने में मदद करती हैं.
4. O3+ Vitamin C Glow Peel Off Mask
इसमें विटामिन-सी हैं जो पिगमेंटेशन, ब्लेमिश, फ्रेकल्स की छुट्टी कर देता हैं साथ ही में इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट ग्लोइंग इफेक्ट स्किन पर देने में मदद करते हैं.
5. Green And Beige Face Solutions Radiance And Nourish Face Serum
इसमें हाई कंसंट्रेशन वाली एक्टिव बोटैनिकल और लैब में तैयार की गई तत्व हैं जो सीरम को स्किन में एब्सॉर्ब कर एक्ने, पिगमेंटेशन, झुर्रियां, ब्लेमिश और स्पॉट्स हटाने में मदद करती हैं. यह आपके स्किन को पोषण देने में भी मदद करती हैं.
6. Mantra Herbal, Ayurvedic Aloe, Avocado and Almond Moisturizer with Rose
एक मॉइस्चराइजिंग फेस मॉइस्चराइजर नेचुरल ग्लो का सबसे बड़ा सीक्रेट हैं. यह क्रीम न केवल त्वचा को मॉइस्चराइज़ करती है बल्कि हानिकारक किरणों से भी बचाती है और इसमें गुलाब और एवोकैडो है जो रेडनेस और स्किन की टोन को कम करती हैं.
7. The Body Shop Vitamin E Overnight Serum-In-Oil
रात भर अपनी त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज रखना बेहद जरूरी हैं. यह सीरम-इन-ऑयल स्किन को पोषण देता है और इसमें हल्का, नॉन-ग्रीसी फॉर्मूलेशन होता है जो एप्लिकेशन को बहुत आसान बनाता है.
8. Mellow Herbal Ayurvedic Anti-Acne Face Pack
फेस पैक आपकी त्वचा की देखभाल की समस्याओं से निपटने का एक शानदार तरीका है. यह फेस पैक मुंहासों से निपटने में मदद करता है और एक्स्ट्रा सीबम नहीं बनने देता हैं. साथ ही में यह बैक्टीरिया को कण्ट्रोल करने में भी मदद करता हैं. यह ऑइली और एक्ने वाली स्किन के लिए बेस्ट हैं.