Valentine wishes : फरवरी प्यार का महीना होता है. इस समय हवाओं में प्यार घुला होता है. इस महीने मनाया जाने वाला वेलेंटाइन वीक प्यार करने वालों के लिए बहुत स्पेशल होता है. ऐसे में लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए एक दूसरे को चॉकलेट, गिफ्टस और लाल गुलाब के गुलदस्ते देते हैं. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ अच्छे कोट्स बताएंगे, जो आप अपने साथी को भेज सकते हैं, जिसे पढ़कर आपका पार्टनर का दिल प्यार के भर जाएगा.
वेलेंटाइन विशेज
- मुस्कान हो तुम इस होठों की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हंसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की.
- आपके आने से मेरी जिंदगी हो गई कितनी खूबसूरत
दिल में बसाई है मैंने बस आपकी ही सूरत
कभी भी नहीं जाना दूर हमसे भूलकर भी
क्योंकि हमें हर कदम पर है आपकी बेहद जरूरत.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
- कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है, कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात, तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!
हैप्पी वैलेंटाइन डे
- बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी
ख़्वाहिशों की
पहली ख़्वाहिश भी तुम
और आखिरी भी तुम!
हैप्पी वैलेंटाइन डे
- मुस्कान हो तुम इस होठों की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हंसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की
हैप्पी वैलेंटाइन डे
अच्छा लगता हैं तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ !
हैप्पी वैलेंटाइन डे
- झुकी झुकी सी नजर बे-करार है कि नहीं,
दबा-दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
- वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हजारों उमंगें जगाना.
हैप्पी वैलेंटाइन डे